बड़ी खबरें

सीबीआई ने सीतापुर में इंडियन बैंक के मैनेजर और बिचौलिए को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा, आरोपी किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज मंजूर कराने के बदले मांग रहे थे 13 हजार रुपये11 घंटे पहले 6 दिसंबर से शुरू होगा लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल, अयोध्या से आएं सन्त रोज करेंगे सुंदरकांड का पाठ और आरती11 घंटे पहले यूपी के स्टार्टअप अब आस्ट्रिया में भी करेंगे बिजनेस, जल्द ही आस्ट्रिया की टीम यूपी के 20 स्टार्टअप का करेगी चयन14 घंटे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए शुरु की आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार 22 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन14 घंटे पहले अब पीपीपी मॉडल पर चलाए जाएंगे तकनीकी संस्थान, राज्य सरकार ने चार पॉलिटेक्निक व तीन ITI के लिए तय की एजेंसियां14 घंटे पहले सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- कुंभ मेला के पहले पूरी करा लें NHAI की सभी परियोजनाएं, 2025 में कुंभ मेले का होगा आयोजन14 घंटे पहले मिजोरम में आज विधानसभा की 40 सीटों के पर होगी कांउटिंग, देखते हैं किसे मिलेगी सत्ता और कौन होगा बेदखल14 घंटे पहले पीएम मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, नौसेना दिवस समारोह में होंगे शामिल, साथ ही शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण14 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली 35 सीटें, भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल करके कांग्रेस के उम्मीदों पर फेरा पानी14 घंटे पहले मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस ने 66 सीटें पाकर किया हार का सामना, लाडली बहन योजना ने किया कमाल14 घंटे पहले

लम्बी जुबान पे एहतियात कहां ?

Blog Image

Baten UP Ki Desk

26 December, 2022, 1:14 pm

मनुष्य ने करोड़ों वर्ष पूर्व भाषा के महत्व को समझते हुए उसका निरन्तर विकास किया है। हमारी भावनाएँ, राज्य, वर्ग, जातीयता और प्रांतीयता सभी भाषा में ही परिलक्षित होती हैं। भाषा व्यक्ति की मानवीय संवेदना और मानवीयता को भी दिखाता है। किसी की भाषा उसकी मानसिकता बताती है। ये तो हुई वो बात जो दुनिया के वैज्ञानिक और मानवशास्त्री मानते आये हैं। 

इसका एक दूसरा पहलू भी है जिसे भारत के माननीय मानते हैं और उसका पालन भी करते हैं। ये सामान्य सिद्धांत के ठीक उलट व्यवहार करते हैं। इन्हे लगता है कि ये जितना अभद्र बोलेंगे उतना ही ये लोकप्रिय होंगे। मामला यहां तक पहुंच गया है कि न्यायालय और कानून इन्हे बताता है कि  महोदय जरा सभ्यता से बात करें लेकिन माननीय तो माननीय हैं। ये तो उनकी भी नहीं सुनते जो इन्हे चुन कर लाते हैं।  एक बार आप इन्हे चुन लीजिये फिर ये बोलते हुए किसी की भी धज्जियाँ उड़ा सकते हैं। नहीं विश्वास है तो हम आपको कुछ उदाहरण बताते है -

 
"महिला आरक्षण बिल से सिर्फ़ पर-कटी औरतों को फ़ायदा पहुंचेगा। परकटी शहरी महिलाएँ हमारी ग्रामीण महिलाओं का प्रतिनिधित्व कैसे करेंगी।"

अरे एक ही नहीं है और भी हैं सुनते जाइये

"वोट की इज़्ज़त आपकी बेटी की इज़्ज़त से ज़्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज़्ज़त गई तो सिर्फ़ गांव और मोहल्ले की इज़्ज़त जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज़्ज़त चली जाएगी।

 
"वाह महोदय , रुकिए एक-दो और -

"अरविंद केजरीवाल और राखी सावंत जितना एक्सपोज करने का वादा करते हैं उतना करते नहीं हैं। " 
"महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, न कि उत्तेजना। कभी-कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे पुरुष उत्तेजित हो जाते हैं।"

नेत्री किसी जिले में आती है और लटके झटके दिखा कर चली जाती हैं।

 
''वाह क्या गर्लफ़्रेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड।"

"सभापति जी रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है। "

ये तो वो उदाहरण हैं जिसे हमने शालीनता से चुनने का प्रयास किया है। अभी तो कुछ ऐसे भी जिन्हे बोलना किसी के लिए शर्मनाक हो सकता है अगर आपको और भी देखना है तो आप नेट पर टाइप करें पुरुष नेताओं ने कब-कब दिए महिलाओं पर विवादित बयान, महिलाओं पर बिगड़ें नेताओं के बोल और ऐसे और भी सम्बंधित वक्तव्य।

 
माननीय लोगो से जनता का ये सवाल है कि आप किस स्कूल या कॉलेज से ऐसी अभद्र भाषा सीख कर आते हैं - नहीं - हमे भी बताएं कम से कम बोलना न सही भारत की जनता सुनना ही सीख जाये क्योंकि आप पर तो मुकदमा होना भी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला ही लगता है और महिला आयोग भी हर समय सक्रिय रहे जरूरी तो नहीं तो कम से कम जनता आपकी बेशर्मी का ठीकरा खुद ही अपने सर फोड़ ले।

लेखिका- कोमल 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें