बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 7 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 7 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 7 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 7 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 7 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 7 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 7 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 7 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 7 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 7 घंटे पहले

लम्बी जुबान पे एहतियात कहां ?

Blog Image

मनुष्य ने करोड़ों वर्ष पूर्व भाषा के महत्व को समझते हुए उसका निरन्तर विकास किया है। हमारी भावनाएँ, राज्य, वर्ग, जातीयता और प्रांतीयता सभी भाषा में ही परिलक्षित होती हैं। भाषा व्यक्ति की मानवीय संवेदना और मानवीयता को भी दिखाता है। किसी की भाषा उसकी मानसिकता बताती है। ये तो हुई वो बात जो दुनिया के वैज्ञानिक और मानवशास्त्री मानते आये हैं। 

इसका एक दूसरा पहलू भी है जिसे भारत के माननीय मानते हैं और उसका पालन भी करते हैं। ये सामान्य सिद्धांत के ठीक उलट व्यवहार करते हैं। इन्हे लगता है कि ये जितना अभद्र बोलेंगे उतना ही ये लोकप्रिय होंगे। मामला यहां तक पहुंच गया है कि न्यायालय और कानून इन्हे बताता है कि  महोदय जरा सभ्यता से बात करें लेकिन माननीय तो माननीय हैं। ये तो उनकी भी नहीं सुनते जो इन्हे चुन कर लाते हैं।  एक बार आप इन्हे चुन लीजिये फिर ये बोलते हुए किसी की भी धज्जियाँ उड़ा सकते हैं। नहीं विश्वास है तो हम आपको कुछ उदाहरण बताते है -

 
"महिला आरक्षण बिल से सिर्फ़ पर-कटी औरतों को फ़ायदा पहुंचेगा। परकटी शहरी महिलाएँ हमारी ग्रामीण महिलाओं का प्रतिनिधित्व कैसे करेंगी।"

अरे एक ही नहीं है और भी हैं सुनते जाइये

"वोट की इज़्ज़त आपकी बेटी की इज़्ज़त से ज़्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज़्ज़त गई तो सिर्फ़ गांव और मोहल्ले की इज़्ज़त जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज़्ज़त चली जाएगी।

 
"वाह महोदय , रुकिए एक-दो और -

"अरविंद केजरीवाल और राखी सावंत जितना एक्सपोज करने का वादा करते हैं उतना करते नहीं हैं। " 
"महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, न कि उत्तेजना। कभी-कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे पुरुष उत्तेजित हो जाते हैं।"

नेत्री किसी जिले में आती है और लटके झटके दिखा कर चली जाती हैं।

 
''वाह क्या गर्लफ़्रेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड।"

"सभापति जी रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है। "

ये तो वो उदाहरण हैं जिसे हमने शालीनता से चुनने का प्रयास किया है। अभी तो कुछ ऐसे भी जिन्हे बोलना किसी के लिए शर्मनाक हो सकता है अगर आपको और भी देखना है तो आप नेट पर टाइप करें पुरुष नेताओं ने कब-कब दिए महिलाओं पर विवादित बयान, महिलाओं पर बिगड़ें नेताओं के बोल और ऐसे और भी सम्बंधित वक्तव्य।

 
माननीय लोगो से जनता का ये सवाल है कि आप किस स्कूल या कॉलेज से ऐसी अभद्र भाषा सीख कर आते हैं - नहीं - हमे भी बताएं कम से कम बोलना न सही भारत की जनता सुनना ही सीख जाये क्योंकि आप पर तो मुकदमा होना भी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला ही लगता है और महिला आयोग भी हर समय सक्रिय रहे जरूरी तो नहीं तो कम से कम जनता आपकी बेशर्मी का ठीकरा खुद ही अपने सर फोड़ ले।

लेखिका- कोमल 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें