बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 1 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 1 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 1 सप्ताह पहले

‘मल्हार’ से ‘क्यूरियोसिटी’ तक! जानिए NCERT की नई किताबों में क्या है खास?

Blog Image

स्कूली शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 5 और 8 के लिए नई पाठ्यपुस्तकें लॉन्च कर दी हैं। ये किताबें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 (NCF-SE) के तहत तैयार की गई हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी को मज़बूत करना है।

क्या है खास इन नई किताबों में?

एनसीईआरटी का फोकस अब बच्चों को सिर्फ जानकारी देने पर नहीं, बल्कि सोचने, सवाल पूछने और खोजने की आदत विकसित करने पर है। नई टेक्स्टबुक्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि बच्चे विषयों को केवल पढ़ें नहीं, बल्कि महसूस करें और उनसे जुड़ाव भी महसूस करें।

शिक्षा में इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी की वापसी

AI और डिजिटल युग में जहां बच्चों की इमेजिनेशन पावर और क्रिएटिविटी को लेकर अभिभावक और शिक्षक चिंतित हैं, वहीं NCERT की यह पहल उन्हें राहत देने वाली साबित हो सकती है। इस कदम को स्कूल स्तर पर शिक्षा के ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में एक ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है।

कक्षा 5 और 8 की नई किताबों की सूची

कक्षा विषय पुस्तक का नाम
5वीं हिंदी वीणा (Veena)
5वीं अंग्रेज़ी संतूर (Santoor)
8वीं हिंदी मल्हार (Malhar)
8वीं अंग्रेज़ी पूर्वी (Poorvi)
8वीं कला कृति (Kriti)
8वीं विज्ञान क्यूरियोसिटी (Curiosity)
8वीं व्यावसायिक शिक्षा कौशल बोध (Kaushal Bodh)

एनसीईआरटी ने इन नई किताबों को अपने पोर्टल और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

वेबसाइट लिंक: ncertbooks.ncert.gov.in

📘 Curiosity – साइंस टेक्स्टबुक (Class 8)
📘 Kaushal Bodh – व्यावसायिक शिक्षा (Class 8)

शिक्षा में बदलाव की ज़रूरत क्यों?

NEP 2020 के अनुसार, भविष्य की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों में सीखने की इच्छा, समस्याओं को हल करने की क्षमता और आजीवन सीखने की आदत विकसित करे। नई किताबें इसी विज़न को आधार बनाकर तैयार की गई हैं।

ज्ञान आधारित समाज की ओर एक मजबूत कदम

NCERT की यह नई पहल सिर्फ किताबों का बदलाव नहीं है, यह उस सोच का हिस्सा है जो भारत को "ज्ञान आधारित समाज" की ओर ले जाने का सपना देख रही है। अब ज़रूरत है कि स्कूल, शिक्षक और अभिभावक मिलकर इस बदलाव को कक्षा से बच्चों के जीवन तक पहुंचाएं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें