बड़ी खबरें

Covid Drugs Case: गौतम गंभीर को राहत नहीं, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार 2 घंटे पहले शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप शुरू करेगी सरकार, सीएम योगी की घोषणा 2 घंटे पहले

ये डिप्लोमा बना सकता है आपका करियर! जानिए क्या है इसकी खासियत...

Blog Image

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (IGNCA) ने युवाओं और पेशेवरों के लिए एक अनूठा और तकनीकी रूप से उन्नत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन एंड मशीन लर्निंग (PGDTML) कोर्स लॉन्च किया है। यह कोर्स न केवल अनुवाद की पारंपरिक समझ को तोड़ता है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से भाषा और तकनीक को जोड़ने का व्यावहारिक प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है।

क्या है कोर्स की खासियत?

IGNCA का यह कोर्स देश के पारंपरिक विश्वविद्यालयों में उपलब्ध कोर्स से एकदम अलग है। अधिकतर संस्थानों में अनुवाद केवल सैद्धांतिक रूप में पढ़ाया जाता है, लेकिन PGDTML कोर्स में 60% हिस्सा प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। छात्रों को अनुवाद करने के साथ-साथ यह भी सिखाया जाएगा कि AI आधारित अनुवाद में कहां और कैसे त्रुटियां होती हैं और उन्हें कैसे सुधारा जा सकता है।

भाषा और तकनीक का अनूठा मेल

IGNCA के कलानिधि एवं शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अरुण कुमार भारद्वाज ने बताया कि यह कोर्स युवाओं को डिजिटल युग में भाषा के बदलते स्वरूप से परिचित कराएगा। यह न केवल अनुवाद को तकनीक से जोड़ता है, बल्कि छात्रों को AI की समझ भी देता है ताकि वे मशीन जेनरेटेड अनुवाद को बेहतर बना सकें।

नौकरीपेशा लोगों के लिए भी सुनहरा मौका

कोर्स को पार्ट-टाइम मोड में इस तरह से डिजाइन किया गया है कि नौकरीपेशा व्यक्ति भी इसमें भाग ले सकें। कक्षाएं शाम 6 से 8 बजे के बीच आयोजित होंगी। एक वर्षीय इस डिप्लोमा कोर्स में केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। एक बैच में 25 सीटों का ही प्रावधान है।

चार नए डिप्लोमा कोर्स और भी शुरू

IGNCA ने इस वर्ष चार नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं:

  • PG Diploma in Indian Art and Aesthetics (PGDIAA)

  • PG Diploma in Rock Art and Ethno-Archaeology (PGDRAEAS)

  • PG Diploma in Applied Ethnography (PGDAE)

  • PG Diploma in Translation and Machine Learning (PGDTML)

इन कोर्सों का उद्देश्य भारतीय कला, संस्कृति और तकनीक के समन्वय से एक बहुआयामी शिक्षा अनुभव देना है।

करियर अपग्रेड का स्मार्ट तरीका

IGNCA द्वारा शुरू किया गया यह नया कोर्स सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि भविष्य की भाषा और तकनीक को समझने का माध्यम है। यह उन युवाओं और पेशेवरों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अनुवाद क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं या फिर भाषा और AI के समागम को समझकर खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें