बड़ी खबरें

यूपी की जौनपुर सीट पर बसपा ने आखिरी वक्त पर बदला प्रत्याशी, बाहुबली धनंजय की पत्नी श्रीकला का कटा टिकट 9 घंटे पहले मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में शिवपाल यादव पर FIR, पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में प्राथमिकी लिखकर शुरू की जांच 9 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता की 98 रनों से जीत, लखनऊ को दूसरी बार दी मात 9 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 55 वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी टक्कर, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच 9 घंटे पहले NEET UG 2024 परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका, पटना पुलिस की हिरासत में 5 संदिग्ध 9 घंटे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीसी सुपरवाइजर के पदों पर निकाली भर्ती, 10 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 9 घंटे पहले इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती का जारी किया नोटिफिकेशन, 13 मई से शुरू आवेदन, 27 मई 2024 है अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 घंटे पहले अहमदाबाद के सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, गुजरात पुलिस कर रही मामले की जांच 7 घंटे पहले ICSE-ISC बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी 7 घंटे पहले शाहाबाद में बोले सीएम योगी बोले, कहा- रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच है चुनाव 2 घंटे पहले

यूपीएसी ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, जानिए कब कौन सा है एग्जाम?

Blog Image

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए ये काम की खबर है क्योंकि आयोग ने साल 2025 के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा CSE, NDA, CDS, IFS, IES, ISS जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ इन सभी में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन की की तारीखों की भी घोषणा की गई है।

इस कैलेंडर में अगले साल होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं और मुख्य परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल बताया गया है। कैलेंडर में न सिर्फ यह जानकारी दी गई है कि कौन सी परीक्षा कब होगी, बल्कि ये भी जानकारी दी गई है कि आवेदन पत्र कब से कब तक किए जाएंगे और परीक्षा कितने दिनों तक चलेंगी। आइए विस्तार से जानते हैं परीक्षा का कार्यक्रमों के बारे में-

सिविल सेवा  परीक्षा (CSE) का कार्यक्रम-

सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा यानी यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी से 11 फरवरी तक कर सकेंगे और इसके बाद परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। CSE प्रीलिम्स में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त से किया जाएगा, जो कि 5 दिन चलेगी।

NDA/CDS  की परीक्षाएं-

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (NDA/NA) परीक्षा 2025 तथा सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किए जा सकेंगे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

ESE की परीक्षा

इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ESE Prelims) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक होंगे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

जियो-साइंटिस्ट की परीक्षा 

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाईंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किए जाने की घोषणा की गई है, जबकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे।

यूपीएससी परीक्षा 2025  का वार्षिक कैलेंडर इस प्रकार है- 

 

यूपीएससी की नोटिफिकेशन-

आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रखे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "परिस्थितियों के आधार पर अधिसूचना की तारीखों और परीक्षा  में बदलाव किया जा सकता है।"

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें