बड़ी खबरें

सुदर्शन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का हाल में परीक्षण सफल, अभ्यास के दौरान सिस्टम ने लड़ाकू विमानों के 80 फीसदी पैकेज को मार गिराया 2 घंटे पहले सीएम योगी की दिल्ली में आज पीएम से होगी मुलाकात, सौंपेंगे लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए प्रोन्नति के आदेश 2 घंटे पहले लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, योगा और हेल्थ फिटनेस फैसिलिटी, लीगल सुविधाएं भी उपलब्ध 2 घंटे पहले लखनऊ में 28 जुलाई को लगेगा मेगा लिंब शिविर, एक हजार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए किया जाएगा चिन्हित 2 घंटे पहले पेरिस ओलिंपिक में आज से शुरू होगी मेडल की रेस, 8 खेलों के 22 होंगे मेडल इवेंट, 4 भारतीय शूटर्स पर नजरें 2 घंटे पहले भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, सूर्या की कप्तानी और गंभीर के कोचिंग में पहला दौरा 2 घंटे पहले NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 61 टॉपर्स से घटकर हुए 17, 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली 2 घंटे पहले एसबीआई ने ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 30 वर्ष, सैलरी 85 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नीति आयोग की बैठक जारी; राजद नेता बोले- नेहरू की कल्पना के बगैर नहीं चलेगा संसदीय लोकतंत्र एक घंटा पहले

यूपीएसी ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, जानिए कब कौन सा है एग्जाम?

Blog Image

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए ये काम की खबर है क्योंकि आयोग ने साल 2025 के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा CSE, NDA, CDS, IFS, IES, ISS जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ इन सभी में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन की की तारीखों की भी घोषणा की गई है।

इस कैलेंडर में अगले साल होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं और मुख्य परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल बताया गया है। कैलेंडर में न सिर्फ यह जानकारी दी गई है कि कौन सी परीक्षा कब होगी, बल्कि ये भी जानकारी दी गई है कि आवेदन पत्र कब से कब तक किए जाएंगे और परीक्षा कितने दिनों तक चलेंगी। आइए विस्तार से जानते हैं परीक्षा का कार्यक्रमों के बारे में-

सिविल सेवा  परीक्षा (CSE) का कार्यक्रम-

सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा यानी यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी से 11 फरवरी तक कर सकेंगे और इसके बाद परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। CSE प्रीलिम्स में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त से किया जाएगा, जो कि 5 दिन चलेगी।

NDA/CDS  की परीक्षाएं-

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (NDA/NA) परीक्षा 2025 तथा सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किए जा सकेंगे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

ESE की परीक्षा

इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ESE Prelims) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक होंगे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

जियो-साइंटिस्ट की परीक्षा 

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाईंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किए जाने की घोषणा की गई है, जबकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे।

यूपीएससी परीक्षा 2025  का वार्षिक कैलेंडर इस प्रकार है- 

 

यूपीएससी की नोटिफिकेशन-

आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रखे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "परिस्थितियों के आधार पर अधिसूचना की तारीखों और परीक्षा  में बदलाव किया जा सकता है।"

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें