बड़ी खबरें

सीबीआई ने सीतापुर में इंडियन बैंक के मैनेजर और बिचौलिए को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा, आरोपी किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज मंजूर कराने के बदले मांग रहे थे 13 हजार रुपये10 घंटे पहले 6 दिसंबर से शुरू होगा लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल, अयोध्या से आएं सन्त रोज करेंगे सुंदरकांड का पाठ और आरती10 घंटे पहले यूपी के स्टार्टअप अब आस्ट्रिया में भी करेंगे बिजनेस, जल्द ही आस्ट्रिया की टीम यूपी के 20 स्टार्टअप का करेगी चयन13 घंटे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए शुरु की आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार 22 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन13 घंटे पहले अब पीपीपी मॉडल पर चलाए जाएंगे तकनीकी संस्थान, राज्य सरकार ने चार पॉलिटेक्निक व तीन ITI के लिए तय की एजेंसियां13 घंटे पहले सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- कुंभ मेला के पहले पूरी करा लें NHAI की सभी परियोजनाएं, 2025 में कुंभ मेले का होगा आयोजन13 घंटे पहले मिजोरम में आज विधानसभा की 40 सीटों के पर होगी कांउटिंग, देखते हैं किसे मिलेगी सत्ता और कौन होगा बेदखल13 घंटे पहले पीएम मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, नौसेना दिवस समारोह में होंगे शामिल, साथ ही शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण13 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली 35 सीटें, भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल करके कांग्रेस के उम्मीदों पर फेरा पानी13 घंटे पहले मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस ने 66 सीटें पाकर किया हार का सामना, लाडली बहन योजना ने किया कमाल13 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 22

Blog Image

Baten UP Ki Desk

17 July, 2023, 6:57 pm

1. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस एक जिले में आलू निर्यात जोन स्थित नहीं है?
(a) आगरा में
(b) हाथरस में
(c) मेरठ में
(d) कानपुर में

2. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में मार मृदा पायी जाती है। 
2. 'बीघा' उत्तर में परम्परागत भूमि मापन की ईकाई है। 
3. सोयाबीन की कृषि मुख्यत: बुन्देलखण्ड क्षेत्र में होती है। 

असत्य कथन चुनें-
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं

3. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें-
1. गाजीपुर स्वामी सहजानन्द सरस्वती का जन्म
2. बदायूँ निजामुद्दीन औलिया का जन्म
3. सीतापुर टोडरमल का जन्म
उपरोक्त में से सही युग्म / युग्मों का चयन करें-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन सा नगर गंगा किनारे स्थित नहीं है?
(a) शेरपुर
(b) गढ़मुक्तेश्वर
(c) गाजीपुर
(d) मथुरा

5. शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्यान, उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) गोरखपुर
(d) बरेली

1. Ans- (d)
उत्तर प्रदेश में आलू निर्यात जोन अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस, मेरठ एवं आगरा में स्थापित हैं। 

2. Ans- (d)
प्रश्नगत दिए गए सभी कथन सत्य हैं।

3. Ans- (c)
प्रश्नगत दिए गए सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
1. गाजीपुर -स्वामी सहजानन्द सरस्वती का जन्म
2. बदायूँ-निजामुद्दीन औलिया का जन्म
3. सीतापुर-टोडरमले का जन्म

4. Ans- (d)
उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगर शेरपुर (बलिया), गुढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) और गाजीपुर गंगा नदी के किनारे स्थित हैं। मथुरा यमुना नदी के किनारे बसा है। यमुना नदी भारत के पवित्र नदियों अपना स्थान रखती है और इसका उद्गम यमुनोत्री से होता है। यमुना गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है।

5. Ans- (c) 
शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्यान, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में स्थित है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख चिड़ियाघरों (प्राणी उद्यानों) की देखभाल केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण करता है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें