बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 22

Blog Image

1. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस एक जिले में आलू निर्यात जोन स्थित नहीं है?
(a) आगरा में
(b) हाथरस में
(c) मेरठ में
(d) कानपुर में

2. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में मार मृदा पायी जाती है। 
2. 'बीघा' उत्तर में परम्परागत भूमि मापन की ईकाई है। 
3. सोयाबीन की कृषि मुख्यत: बुन्देलखण्ड क्षेत्र में होती है। 

असत्य कथन चुनें-
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं

3. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें-
1. गाजीपुर स्वामी सहजानन्द सरस्वती का जन्म
2. बदायूँ निजामुद्दीन औलिया का जन्म
3. सीतापुर टोडरमल का जन्म
उपरोक्त में से सही युग्म / युग्मों का चयन करें-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन सा नगर गंगा किनारे स्थित नहीं है?
(a) शेरपुर
(b) गढ़मुक्तेश्वर
(c) गाजीपुर
(d) मथुरा

5. शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्यान, उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) गोरखपुर
(d) बरेली

1. Ans- (d)
उत्तर प्रदेश में आलू निर्यात जोन अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस, मेरठ एवं आगरा में स्थापित हैं। 

2. Ans- (d)
प्रश्नगत दिए गए सभी कथन सत्य हैं।

3. Ans- (c)
प्रश्नगत दिए गए सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
1. गाजीपुर -स्वामी सहजानन्द सरस्वती का जन्म
2. बदायूँ-निजामुद्दीन औलिया का जन्म
3. सीतापुर-टोडरमले का जन्म

4. Ans- (d)
उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगर शेरपुर (बलिया), गुढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) और गाजीपुर गंगा नदी के किनारे स्थित हैं। मथुरा यमुना नदी के किनारे बसा है। यमुना नदी भारत के पवित्र नदियों अपना स्थान रखती है और इसका उद्गम यमुनोत्री से होता है। यमुना गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है।

5. Ans- (c) 
शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्यान, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में स्थित है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख चिड़ियाघरों (प्राणी उद्यानों) की देखभाल केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण करता है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें