बड़ी खबरें

दूसरे चरण में यूपी-बिहार में सबसे कम वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में पड़े बंपर वोट 23 घंटे पहले लखनऊ में शहीद पथ पर आज शाम चार से रात नौ बजे तक नहीं चलेंगी बसें, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन 23 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने किया ऐतिहासिक रन चेज, कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया 23 घंटे पहले आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा 44वां मुकाबला, शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 23 घंटे पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पदों पर निकाली भर्तियां, 10 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 23 घंटे पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, 8 मई 2024 है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 23 घंटे पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 13 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 घंटे पहले ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिरीं: दुर्गापुर में हुई घटना 18 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 23

Blog Image

1. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) SIDA (सीडा) - सहारनपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(b) BIDA (बीडा)- भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(c) LIDA (लीडा)- लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(d) YIDA (यीडा)- यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण -

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से लखीमपुर के पश्चात् उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है-
(a) हरदोई
(b) प्रयागराज
(c) सीतापुर
(d) सोनभद्र

3. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित भातखण्डे संगीत संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
(a) अक्टूबर 2001 में
(b) जनवरी 2002 में 
(c) मार्च 2003 में
(d) अक्टूबर 2000 में

4. निम्नलिखित में से किस एक लोकगीत का संबंध भगवान कृष्ण की उपासना के विभिन्न तरीकों से है?
(a) रसिया
(c) कजरी
(b) चैता
(d) बिरहा

5. उ.प्र. में स्थित निम्नलिखित जिलों में से कौन सा एक लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत नहीं आता है? 
(a) उन्नाव 
(b) रायबरेली 
(c) बाराबंकी
(d) हरदोई

1. Ans- (a)
सथारिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (SIDA) - यह प्राधिकरण जौनपुर के मछलीशहर में अधिसूचित है। अन्य सभी सही सुमेलित हैं।"

2. Ans- (d)
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी 7680 वर्ग किमी है। लखीमपुर के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले क्रमश: सोनभद्र, हरदोई, सीतापुर तथा प्रयागराज हैं। 

3. Ans- (d)
अक्टूबर- 2000 में भारत सरकार द्वारा लखनऊ संगीत संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया। वर्ष 1926 में शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं में शिक्षा प्रदान करने हेतु इस महाविद्यालय की स्थापना मैरिस कॉलेज के नाम से हुई थी। 

4. Ans- (a)
रसिया लोकगीत का संबंध भगवान कृष्ण की उपासना के विभिन्न तरीकों से है। यह उत्तर प्रदेश के ब्रजभूमि क्षेत्र की गायन परम्परा है। कजरी लोकगीत मुख्यतः सावन के महीने में महिलाओं द्वारा गाया जाता है। यह मिर्ज़ापुर क्षेत्र में लोकप्रिय है।चैता लोकगीत मुख्यतः फाल्गुन पूर्णिमा से चैत्र पूर्णिमा के दौरान गाये जाते हैं। इसमें प्रेम की अभिव्यक्ति की जाती है। 

5. Ans- (c)
लखनऊ मण्डल मुख्यालय लखनऊ जिले- 1. हरदोई 2. लखीमपुर खीरी 3. लखनऊ, 4. रायबरेली, 5. सीतापुर, 6 उन्नाव बाराबंकी, अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत आता है।

अन्य ख़बरें