बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 23

Blog Image

1. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) SIDA (सीडा) - सहारनपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(b) BIDA (बीडा)- भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(c) LIDA (लीडा)- लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(d) YIDA (यीडा)- यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण -

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से लखीमपुर के पश्चात् उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है-
(a) हरदोई
(b) प्रयागराज
(c) सीतापुर
(d) सोनभद्र

3. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित भातखण्डे संगीत संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
(a) अक्टूबर 2001 में
(b) जनवरी 2002 में 
(c) मार्च 2003 में
(d) अक्टूबर 2000 में

4. निम्नलिखित में से किस एक लोकगीत का संबंध भगवान कृष्ण की उपासना के विभिन्न तरीकों से है?
(a) रसिया
(c) कजरी
(b) चैता
(d) बिरहा

5. उ.प्र. में स्थित निम्नलिखित जिलों में से कौन सा एक लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत नहीं आता है? 
(a) उन्नाव 
(b) रायबरेली 
(c) बाराबंकी
(d) हरदोई

1. Ans- (a)
सथारिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (SIDA) - यह प्राधिकरण जौनपुर के मछलीशहर में अधिसूचित है। अन्य सभी सही सुमेलित हैं।"

2. Ans- (d)
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी 7680 वर्ग किमी है। लखीमपुर के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले क्रमश: सोनभद्र, हरदोई, सीतापुर तथा प्रयागराज हैं। 

3. Ans- (d)
अक्टूबर- 2000 में भारत सरकार द्वारा लखनऊ संगीत संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया। वर्ष 1926 में शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं में शिक्षा प्रदान करने हेतु इस महाविद्यालय की स्थापना मैरिस कॉलेज के नाम से हुई थी। 

4. Ans- (a)
रसिया लोकगीत का संबंध भगवान कृष्ण की उपासना के विभिन्न तरीकों से है। यह उत्तर प्रदेश के ब्रजभूमि क्षेत्र की गायन परम्परा है। कजरी लोकगीत मुख्यतः सावन के महीने में महिलाओं द्वारा गाया जाता है। यह मिर्ज़ापुर क्षेत्र में लोकप्रिय है।चैता लोकगीत मुख्यतः फाल्गुन पूर्णिमा से चैत्र पूर्णिमा के दौरान गाये जाते हैं। इसमें प्रेम की अभिव्यक्ति की जाती है। 

5. Ans- (c)
लखनऊ मण्डल मुख्यालय लखनऊ जिले- 1. हरदोई 2. लखीमपुर खीरी 3. लखनऊ, 4. रायबरेली, 5. सीतापुर, 6 उन्नाव बाराबंकी, अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत आता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें