बड़ी खबरें
1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
( दर्शनीय स्थल) (जनपद)
(a) मुगल घाट - फर्रूखाबाद
(b) चाइना मंदिर - श्रावस्ती
(c) व्यास टीला - चित्रकूट
(d) चक्रतीर्थ - नैमिषारण्य
2. निम्नलिखित को उनके स्थापना वर्ष के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान
2. उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी
3. भारतेन्दु नाट्य अकादमी
4. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी
कूट-
(a) 3, 4, 2, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 2, 3, 1
(d) 4, 1, 2, 3
3. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. उत्तर प्रदेश से प्रकाशित पत्रों में 'बनारस अखबार ' पहला हिन्दी पत्र था।
2. इसे पं. युगलकिशोर शुक्ल द्वारा सम्पादित किया जाता था।
कूट-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
4. जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति प्रतिशतता पायी जाती है ?
(a) सीतापुर
(b) सोनभद्र
(c) प्रयागराज
(d) कौशाम्बी
5 . उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में से किस एक की सीमा गोरखपुर से नहीं मिलती है?
(a) महाराजगंज
(b) बस्ती
(c) संत कबीर नगर
(d) आजमगढ़
1.Ans- (c)
सही सुमेल है-
मुगल घाट - फरूखाबाद
चाइना मंदिर - श्रावस्ती
व्यास टीला - जालौन
चक्रतीर्थ - नैमिषारण्य
2. Ans- (b)
प्रश्नगत संस्थानों का स्थापना वर्ष निम्नलिखित है-
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी-1963
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी-1972
भारतेन्दु नाट्य अकादमी-1975
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान-1976
3. Ans- (a)
उत्तर प्रदेश से प्रकाशित पत्रों में 'बनारस अखबार पहला हिन्दी पत्र था। 1845 में वाराणसी से प्रकाशित यह साप्ताहिक पत्र हिन्दी भाषी प्रान्तों का पहला हिन्दी पत्र था। इसे शिवप्रसाद सितारेहिन्द ने प्रकाशित कराया था।
4. Ans- (d)
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या सीतापुर में जबकि सबसे अधिक प्रतिशतता कौशाम्बी जिले में पायी जाती है।
5. Ans- (b)
बस्ती जिले की सीमा गोरखपुर जनपद से नहीं मिलती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 June, 2023, 4:57 pm
Author Info : Baten UP Ki