बड़ी खबरें
1.दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-
अभिकथन (A): उत्तर प्रदेश को बौद्ध धर्म का पालना कहा जाता है।
कारण (R) : महात्मा बुद्ध का अधिकांश संन्यासी जीवन उत्तर प्रदेश में ही व्यतीत हुआ था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. राष्ट्रीय पैराशूट प्रशिक्षण कालेज, आगरा में स्थित
2. नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र बमरौली (प्रयागराज ) में स्थित है।
असत्य कथन चुनें-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
3. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन - सा / से सत्य है/हैं?
1. इस जलमार्ग की कुल लम्बाई 1620 किमी है।
2. यह देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय जलमार्ग है।
3. यह वाराणसी से कोलकत्ता के मध्य विस्तारित है।
4. यह गंगा नदी से होकर गुजरता है।
कूट-
(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(राज्य) (शिशु लिंगानुपात - 2011)
(a) मध्य प्रदेश - 918
(b) उत्तर प्रदेश - 902
(c) बिहार - 946
(d) राजस्थान - 888
5. निम्न युग्मों में कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(हवाई अड्डा) (नगर)
(a) बमरौली - प्रयागराज
(b) हिंडन - ग्रेटर नोएडा
(c) खेरिया - आगरा
(d) चकेरी - कानपुर
1. Ans- (a)
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या है। उत्तर प्रदेश को बौद्ध धर्म का पालना कहा जाता है क्योंकि महात्मा बुद्ध का अधिकांश संन्यासी जीवन उत्तर प्रदेश में ही व्यतीत हुआ था। गौतम बुद्ध ने सर्वाधिक काल कोशल राज्य में व्यतीत किया था।
2. Ans- (d)
प्रश्नगत दिए गए दोनों कथन सत्य हैं।
3. Ans- (d)
राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1, प्रयागराज से हल्दिया के मध्य विस्तारित है। अन्य सभी कथन सत्य
4. Ans- (c)
जनगणना-2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार बिहार राज्य में शिशु लिंगानुपात 916 युग्म सही सुमेलित हैं।
5. Ans- (b)
हिंडन हवाईअड्डा, गाजियाबाद में स्थित है। अन्य सभी सही सुमेलित हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 July, 2023, 6:59 pm
Author Info : Baten UP Ki