बड़ी खबरें
1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) बहू बेगम मकबरा -फैजाबाद
(b) शबरी प्रपात -चित्रकूट
(c) लखनौती किला - मुजफ्फरनगर
(d) उर्मिल डैम - महोबा
2. निम्नलिखित पर विचार करें-
1. रिहन्द
2. कनहर
3. उत्तरी कोयल
उपरोक्त में से कौन-सी नदियाँ 'सोन नदी' की सहायक है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. उत्तर प्रदेश न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है।
2. इसकी स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी।
सत्य कथन चुनें-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
4. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त के कार्यकाल को 6 वर्ष से संशोधित करके 8 वर्ष कर दिया गया ?
(a) वर्ष 2010 में
(b) वर्ष 2012 में
(c) वर्ष 2013 में
(d) वर्ष 2011 में
5. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उत्तर प्रदेश का ग्रामीण साक्षरता दर में शीर्ष जिला है
(a) इटावा
(b) गाजियाबाद
(c) औरैया
(d) मैनपुरी
1. Ans- (c)
लखनौती किला सहारनपुर में स्थित है। अन्य सभी सही सुमेलित हैं।
2. Ans- (d)
सोन नदी का उद्गम शेषाकुंड ( अमरकंटक पहाडियाँ) से होता है। यह नदी मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों से होकर प्रवाहित होती है। सोन की सहायक नदियों में रिहन्द कनहर उत्तरी कोयल आदि हैं।
3. Ans- (c)
प्रश्नगत दिए गए दोनों कथन सत्य हैं।
4. Ans- (b)
वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त के कार्यकाल को 6 वर्ष से संशोधित करके 8 वर्ष कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1975 में उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त तथा उपलोक आयुक्त अधिनियम 1975 पारित किया गया था। न्यायमूर्ति विश्वम्भर दयाल उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे।
5. Ans- (c)
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उ.प्र. की ग्रामीण साक्षरता दर 65.5% है। ग्रामीण साक्षरता दर में शीर्ष स्थान औरैया का है। जबकि न्यूनतमग्रामीण साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 July, 2023, 4:52 pm
Author Info : Baten UP Ki