बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 18

Blog Image

1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) बहू बेगम मकबरा -फैजाबाद

(b) शबरी प्रपात -चित्रकूट

(c) लखनौती किला - मुजफ्फरनगर

(d) उर्मिल डैम - महोबा

2. निम्नलिखित पर विचार करें-

1. रिहन्द

2. कनहर

3. उत्तरी कोयल

उपरोक्त में से कौन-सी नदियाँ 'सोन नदी' की सहायक है/हैं?

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. उत्तर प्रदेश न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है।

2. इसकी स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी।

सत्य कथन चुनें-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 तथा 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

4. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त के कार्यकाल को 6 वर्ष से संशोधित करके 8 वर्ष कर दिया गया ?

(a) वर्ष 2010 में

(b) वर्ष 2012 में

(c) वर्ष 2013 में

(d) वर्ष 2011 में

5. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उत्तर प्रदेश का ग्रामीण साक्षरता दर में शीर्ष जिला है 

(a) इटावा

(b) गाजियाबाद

(c) औरैया

(d) मैनपुरी

1. Ans- (c)

लखनौती किला सहारनपुर में स्थित है। अन्य सभी सही सुमेलित हैं।

2. Ans- (d)

सोन नदी का उद्गम शेषाकुंड ( अमरकंटक पहाडियाँ) से होता है। यह नदी मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों से होकर प्रवाहित होती है। सोन की सहायक नदियों में रिहन्द कनहर उत्तरी कोयल आदि हैं।

3. Ans- (c)

प्रश्नगत दिए गए दोनों कथन सत्य हैं।

4. Ans- (b)

वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त के कार्यकाल को 6 वर्ष से संशोधित करके 8 वर्ष कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1975 में उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त तथा उपलोक आयुक्त अधिनियम 1975 पारित किया गया था। न्यायमूर्ति विश्वम्भर दयाल उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे।

5. Ans- (c)

वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उ.प्र. की ग्रामीण साक्षरता दर 65.5% है। ग्रामीण साक्षरता दर में शीर्ष स्थान औरैया का है। जबकि न्यूनतमग्रामीण साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें