बड़ी खबरें

शाही जामा मस्जिद विवाद : हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला 5 घंटे पहले NIA की हिरासत में यूट्यूबर ज्योति , टेरर कनेक्शन में होगी पूछताछ 4 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं: जो हर किसी को शरण दे, श्रीलंकाई नागरिक की याचिका खारिज 4 घंटे पहले आज लखनऊ में शहीद पथ के लिए बदला रहेगा रूट, भारी वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक 4 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 15

Blog Image

1. निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है ?
(a) सुलहकुल महोत्सव-आगरा
(b) कजरी महोत्सव-मिर्जापुर
(c) कल्कि महोत्सव-संभल
(d) उपरोक्त सभी

2. जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. में 10 लाख से अधिक नगरीय आबादी वाले नगरों की संख्या है-
(a) 7
(b) 12
(c) 21
(d) 9

3. उत्तर प्रदेश में स्थित निम्नलिखित जल विद्युत परियोजनाओं में से कौन सी एक रिहन्द नदी पर स्थित है ?
(a) राजघाट
(b) शीतला
(c) ओबरा
(d) माताटीला

4. डॉ. भीमराव अम्बेडकर नक्षत्रशाला उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
(a) प्रयागराज में
(b) रामपुर में
(c) गोरखपुर में
(d) कानपुर में

5. निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है है? 
       (मेला)                    (स्थान)
(a) माघ मेला       -        प्रयागराज
(b) देवा मेला       -        बाराबंकी
(c) झूला मेला      -       आयोध्या
(d) पशु मेला       -      सहारनपुर

1. Ans- (d) 
प्रश्नगत दिए गए सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
सुलहकुल महोत्सव-हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है जो प्रत्येक वर्ष आगरा में मनाया जाता है। 
कजरी महोत्सव प्रत्येक वर्षे मिर्जापुर में मनाया जाता है। 
कल्कि महोत्सव प्रत्येक वर्ष संभल में मनाया जाता है।

2. Ans- (a)
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश सबसे अधिक नगरीय आबादी वाले नगरों की संख्या 7 ( कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, मेरठ एवं प्रयागराज) है।

3. Ans- (c)
ओबरा जलविद्युत परियोजना रिहन्द नदी पर सोनभद्र जिले में स्थित है जबकि राजघाट, शीतला और माताटीला बेतवा नदी पर स्थित हैं। 

4. Ans- (b)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर, नक्षत्रशाला उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिले में स्थित है। यह देश की प्रथम लेजर तकनीक पर आधारित एवं एशिया की दूसरी नक्षत्रशाला है।

5. Ans- (d)
पशु मेला बटेश्वर (आगरा) में आयोजित होता है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें