बड़ी खबरें

दूसरे चरण में यूपी-बिहार में सबसे कम वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में पड़े बंपर वोट 11 घंटे पहले लखनऊ में शहीद पथ पर आज शाम चार से रात नौ बजे तक नहीं चलेंगी बसें, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन 11 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने किया ऐतिहासिक रन चेज, कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया 11 घंटे पहले आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा 44वां मुकाबला, शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 11 घंटे पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पदों पर निकाली भर्तियां, 10 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 11 घंटे पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, 8 मई 2024 है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 घंटे पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 13 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 घंटे पहले ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिरीं: दुर्गापुर में हुई घटना 6 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 15

Blog Image

1. निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है ?
(a) सुलहकुल महोत्सव-आगरा
(b) कजरी महोत्सव-मिर्जापुर
(c) कल्कि महोत्सव-संभल
(d) उपरोक्त सभी

2. जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. में 10 लाख से अधिक नगरीय आबादी वाले नगरों की संख्या है-
(a) 7
(b) 12
(c) 21
(d) 9

3. उत्तर प्रदेश में स्थित निम्नलिखित जल विद्युत परियोजनाओं में से कौन सी एक रिहन्द नदी पर स्थित है ?
(a) राजघाट
(b) शीतला
(c) ओबरा
(d) माताटीला

4. डॉ. भीमराव अम्बेडकर नक्षत्रशाला उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
(a) प्रयागराज में
(b) रामपुर में
(c) गोरखपुर में
(d) कानपुर में

5. निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है है? 
       (मेला)                    (स्थान)
(a) माघ मेला       -        प्रयागराज
(b) देवा मेला       -        बाराबंकी
(c) झूला मेला      -       आयोध्या
(d) पशु मेला       -      सहारनपुर

1. Ans- (d) 
प्रश्नगत दिए गए सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
सुलहकुल महोत्सव-हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है जो प्रत्येक वर्ष आगरा में मनाया जाता है। 
कजरी महोत्सव प्रत्येक वर्षे मिर्जापुर में मनाया जाता है। 
कल्कि महोत्सव प्रत्येक वर्ष संभल में मनाया जाता है।

2. Ans- (a)
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश सबसे अधिक नगरीय आबादी वाले नगरों की संख्या 7 ( कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, मेरठ एवं प्रयागराज) है।

3. Ans- (c)
ओबरा जलविद्युत परियोजना रिहन्द नदी पर सोनभद्र जिले में स्थित है जबकि राजघाट, शीतला और माताटीला बेतवा नदी पर स्थित हैं। 

4. Ans- (b)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर, नक्षत्रशाला उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिले में स्थित है। यह देश की प्रथम लेजर तकनीक पर आधारित एवं एशिया की दूसरी नक्षत्रशाला है।

5. Ans- (d)
पशु मेला बटेश्वर (आगरा) में आयोजित होता है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।

अन्य ख़बरें