बड़ी खबरें
1. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित है ?
(a) हिन्दुस्तान केबिल लि. गाजियाबाद
(b) कृत्रिम अंग निर्माण लि. आगरा
(c) कृत्रिम उर्वरक कारखाना मोदीनगर
(d) इंडियन पॉलीफाइबर्स लि. गौतमबुद्ध नगर
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची -II
(उद्योग) (क्षेत्र)
A) घंटी उद्योग 1. गोरखपुर
B) टेरीकोटा उद्योग 2. सहारनपुर
C) बाँसुरी उद्योग 3. बिजनौर
D) प्लाईवुड उद्योग 4. पीलीभीत
कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 1 2 4 3
3. उत्तर प्रदेश के किस भाग में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) मध्यवर्ती क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र
4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
( राज्य ) (विधानसभा सीटों की संख्या)
(a) मणिपुर 60
(b) उत्तर प्रदेश 403
(c) पंजाब 115
(d) उत्तराखण्ड 70
5. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है?
(a) मुजफ्फरनगर
(c) मेरठ
(b) हापुड़
(d) अलीगढ़
1. Ans- (c)
सही सुमेल है-
हिन्दुस्तान केबिल लि. - नैनी ( प्रयागराज )
कृत्रिम अंग निर्माण लि.- कानपुर
कृत्रिम उर्वरक कारखाना - मोदीनगर
इंडियन पॉलीफाइबर्स लि. -बाराबंकी
2. Ans- (b)
सही सुमेल है-
(उद्योग) (क्षेत्र)
घंटी उद्योग - सहारनपुर
टेरीकोटा उद्योग - गोरखपुर
बाँसुरी उद्योग - पीलीभीत
प्लाईवुड उद्योग - बिजनौर
3. Ans : (c)
उत्तर प्रदेश के गंगा घाटी के मध्यवर्ती क्षेत्र में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है। इसके अन्तर्गत उ.प्र. के गोण्डा, बहराइच, बस्ती, फैजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, रायबरेली, प्रतापगढ़, मऊ आदि जिले आते हैं।
4. Ans- (c)
पंजाब में विधान सभा सीटों की संख्या 117 है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
5. Ans- (d)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित उत्तर प्रदेश के जिले - गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, शामली एवं बागपत है।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 July, 2023, 5:18 pm
Author Info : Baten UP Ki