बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग5

Blog Image

1.उत्तर प्रदेश की जनसंख्या निम्नलिखित में से किस / किन देशों से अधिक है?
1. जापान
2. पाकिस्तान
3. ब्राजील
4. इंडोनेशिया
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें-

कूट-
(a) 1, 2 एवं 4 से
(b) 1, 2 एवं 3 से
(c) 1 एवं 4 से
(d) 2, 3 एवं 4 से

2. उत्तर प्रदेश राज्य वित्तीय निगम लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करता है, इसकी स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी-
(a) लखनऊ में
(b) कानपुर में
(c) मेरठ में
(d) गाजियाबाद में

3. उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 के तहत स्थापित गीडा' (GIDA) का पूरा नाम है-
(a) गाजियाबाद औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(b) गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(c) गोण्डा औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(d) गंगा - गोमती औद्योगिक विकास प्राधिकरण

4. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे / रही हैं?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) हेमवती नंदन बहुगुणा
(c) राजेन्द्र कुमार वाजपेयी
(d) सम्पूर्णानन्द

5. प्रोजेक्ट एलीफेंट के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश एलीफैंट रिजर्व की स्थापना की गई थी-
(a) सितम्बर, 2009 में
(b) अक्टूबर, 2011 में
(c) सितम्बर, 2007 में
(d) अक्टूबर, 2010 में

1.Ans- (b)
वर्ष 2011 की अंतिम जनगणनानुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 1998, 12341 है। जो भारत की कुल जनसंख्या का 16.50% है। उत्तर प्रदेश को यदि राष्ट्र के रूप में दिखा दिया जाए तो यह विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र होगा (चीन, भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया के बाद)। प्रश्नगत विकल्पों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या जापान, पाकिस्तान एवं ब्राजील से अधिक है।
2. Ans- (b)
उत्तर प्रदेश राज्य वित्तीय निगम लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करता है, इसकी स्थापना वर्ष 1954 में कानपुर में की गई थी। इसकी स्थापना राज्य वित्तीय निगम एक्ट, 1951 के अन्तर्गत की गई थी। 
3. Ans- (b)
उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 के तहत स्थापित 'गीडा' ( GIDA) का पूरा नाम है- गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण। इसकी स्थापना नवम्बर 1989 में की गई थी।
4 .Ans- (c) 
सुचेता कृपलानी अक्टूबर 1965 से मार्च 1967 तक उ.प्र. की मुख्यमंत्री रही हैं।
डॉ. सम्पूर्णानन्द दिसम्बर 1954 से दिसम्बर 1960 तक 
हेमवती नंदन बहुगुणा दो बार नवम्बर 1973 से मार्च 1974 तक तथा मार्च 1974 से नवम्बर 1975 तक मुख्यमंत्री रहे हैं। 

5. Ans- (a)

प्रोजेक्ट एलीफेंट के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश एलीफैंट रिजर्व की स्थापना सितम्बर 2009 में की गई थी। इसके अन्तर्गत कुल 744 वर्ग किमी का क्षेत्र है। उ.प्र. में हाथी, तराई एवं शिवालिक के गिरिपदों में पाये जाते हैं। 

अन्य ख़बरें