बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

सीएम योगी आज गीडा दिवस पर करोड़ों के प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

Blog Image

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 34वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर तीन बजे समारोह और तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निजी क्षेत्र की 800 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण और 500 करोड़ रुपये का निवेश कर दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं। इसके अलावा, वह 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गीडा के विकास से उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

वर्ल्ड ट्रेड फेयर की तर्ज पर होगा ट्रेड शो-

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ट्रेड फेयर की तर्ज पर पहली बार गोरखपुर में ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें 250 स्टाल लगाए जाएंगे। इनमें से 50 से अधिक स्टाल जिले के बाहर के होंगे। कई बड़ी कंपनियों ने भी स्टाल लगाने की सहमति दी है। गीडा में तैयार होने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। अलग से 25 स्टाल ऐसे लगाए गए हैं, जहां निर्यात होने वाले उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां फूड कोर्ट भी लोगों को आकर्षित करेगा, जिसमें अलग-अलग जिलों के प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों के स्टाल होंगे। इंजीनियरिंग कालेजों के होनहार छात्रों के स्टार्टअप को भी यहां जगह दी गई है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में उद्यमियों और व्यापारियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

बैठक में 54 उद्यमी व निवेशक होंगे शामिल-

वहीं गीडा सीईओ अनुज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गीडा की स्थापना से लेकर अब तक 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है। इनमें से अधिकतर निवेश 2017 के बाद हुए हैं। हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। इसी क्रम में सीएम योगी की पहल पर विकसित हो रहे प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री कांप्लेक्स जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी गीडा का कायाकल्प करने में सक्षम होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह को भव्य बनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोपहर तीन बजे उद्घाटन समारोह के बाद कार्यक्रम स्थल के करीब ही 100 उद्यमियों के साथ निवेश को लेकर बैठक होगी। इस बैठक में 54 उद्यमी व निवेशक शामिल होंगे। एक से तीन दिसंबर तक प्रदर्शनी में लोग खरीदारी कर सकेंगे।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें