बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 17 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 17 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 17 घंटे पहले

कुकरैल पर विकसित होगा रिवर फ्रंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh) ने सोमवार को एक बैठक की। बैठक में सीएम योगी ने कुकरैल के पुनरोद्धार को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारीयों को जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने नदियों की स्थिति पर चिंता जताते हुए निर्देश दिया कि "कुकरैल नदी के साथ- साथ सई नदी के स्थिति का मात्र 10 दिनों के अंदर सर्वे कराकर रिपोर्ट दे। इसके लिए नगर विकास विभाग के सचिव को सर्वे टीम का नोडल बनाया गया। कुकरैल रिवर रिवाइटल एंड वाटर फ्रंट डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट की बैठक में सिचाई विभाग, वन-पर्यावरण, जल और नगर निगम सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के भी अधिकारी मौजूद थे।

आपको बता दें कि कुकरैल नदी का अधिकतम फ्लो 1700 क्यूसेक, जबकि न्यूनतम 120 क्यूसेक जल है। सीएम ने कुकरैल नदी के पुनरोद्धार को जरुरी बताते हुए कहा कि यहां जॉगिंग एरिया, फिशिंग एरिया,बटर फ्लाई पार्क के साथ साथ, छठ पूजा घाट,रेन वाटर हार्वेस्टिंग और पार्किंग जैसी सुविधाएं विकसित होनी चाहिए।

साबरमती रिवर फ्रंट का भी होगा अध्ययन 

बैठक में सीएम ने अधिकारियों की एक टीम को साबरमती रिवर फ्रंट भेजकर कर अध्ययन कराने को कहा। सीएम का पूरा जोर इस बात पर है कि कैसे कुकरैल इलाके के सुंदरीकरण को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही साथ इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कुकरैल इलाके (Kukrail) में अतिक्रमण को कैसे हटाया जा सकता है, इस पर भी विचार करने को कहा। आपको बता दें कि भविष्य में सरकार का यहां रिवर फ्रंट बनाने की योजना है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें