बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश पहली बार खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है सरकार इसकी तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों को लेकर निर्देश दिया जिसमें कहा गया है कि पूरे कार्यक्रम के दौरान खास कर महिला एथलीट्स की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा जाना चाहिए। खिलाड़ी जब गेम्स के बाद घर लौटें तो उनके मन में यूपी को लेकर अच्छी छवि होनी चाहिए।
तैयारियां पूरी
तैयारियों की बात की जाए तो लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के रूकने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई थी जबकि वेन्यू पर भी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। ड्रेसिंग रूम में एसी से लेकर स्पोर्टस एक्यूपमेंट तक मंगवाए जा चुके हैं। ऐसी संभावना है कि 5 मई के आस-पास लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का लोगो मैस्कॉट एवं एंथम की लांचिग का आयोजन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद पूरे कार्यक्रम के शेड्यूल को फाइनल कर दिया जाएगा। 25 मई से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की शुरूआत हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ इस 10 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करेंगे। यह पहला मौका है जब प्रदेश में इसका आयोजन किया जा रहा है।
कहां होंगे आयोजित ?
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 इवेंट 8 जगहों पर होंगे। बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर आर्चरी प्रतियोगिताएं होंगी, बीबीडी यूनिवर्सिटी मेन ग्राउंड पर जूडो और मलखंभ प्रतियोगिता होगी। इकाना के स्पोर्टस सिटी इंडोर हॉल में बॉलीवाल और फेसिंग प्रतियोगिता होगी। लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा इवेंट गौतमबुद्धनगर में होंगे। इसी तरह वाराणसी के आईआईटी BHU के इंडोर हाल में योगासन एवं कुश्ती के कार्यक्रम होंगे। गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट के इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इस पूरे आयोजन में 4705 एथलीट्स हिस्सा लेंगे, 941 स्पोर्टस स्टॉफ भी मौजूद रहेगा। 1500 वॉलंटियर को लगाया जाएगा। 200 यूनिवर्सिटीज हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही 21 खेलों के इवेंट आयोजित किए जाएंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 April, 2023, 5:15 pm
Author Info : Baten UP Ki