बड़ी खबरें

'पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं, हमारी विदेश नीति ध्वस्त हो गई', लोकसभा में बोले राहुल गांधी 9 घंटे पहले UP: पुलिस की बर्बरता...सीएम पोर्टल पर शिकायत करने से भड़के SI, युवक के प्राइवेट पार्ट पर बरसाए लात-घूंसे 9 घंटे पहले मौलाना साजिद रशीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने न्यूज स्टूडियो में उठाया हाथ, डिंपल यादव पर टिप्पणी से थे खफा 9 घंटे पहले

क्या शुभमन गिल तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड? जानिए Oval Test पर क्यों हैं सबकी निगाहें

Blog Image

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ऐतिहासिक केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाना है, जहां इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत अगर यह मुकाबला जीतता है तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ होगी, वहीं इंग्लैंड की जीत या ड्रॉ से वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। इस निर्णायक मुकाबले को लेकर दोनों टीमों में जबरदस्त तैयारी है, लेकिन फोकस में हैं भारतीय कप्तान शुभमन गिल, जिनके पास एक नहीं, बल्कि तीन ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

ओवल टेस्ट का इतिहास: इंग्लैंड का गढ़, भारत की उम्मीद

द ओवल स्टेडियम में भारत ने अब तक 15 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 2 जीते हैं। पहला जीत 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में और दूसरा 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी। हालांकि, इसी मैदान पर भारत ने 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाया था। लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत ने 1936 में पहला टेस्ट खेला था, तब टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। टीम को इस मैदान पर पहला टेस्ट जीतने में 35 साल लग गए। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

  • ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड:
    🔹 14 टेस्ट — 2 जीते, 5 हारे, 7 ड्रॉ
    🔹 इंग्लैंड का रिकॉर्ड: 106 टेस्ट में 45 जीत, 24 हार, 37 ड्रॉ
    🔹 भारत ने यहां 3 बार 500+ स्कोर बनाए, तीनों मैच ड्रॉ

  • शुभमन गिल के लिए सुनहरा मौका — तीन बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर

  1. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका

    • गिल के अब तक 722 रन

    • 53 रन और बना लिए तो सुनील गावस्कर (774 रन, 1971) का रिकॉर्ड टूट जाएगा

  2. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बनने का मौका

    • डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड: 810 रन (1936 बनाम इंग्लैंड)

    • गिल को चाहिए 89 रन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए

    • 11 रन बनाते ही वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे (गावस्कर – 732 रन)

  3. एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान

    • गिल अभी तक सीरीज में 4 शतक लगा चुके हैं

    • एक और शतक से ब्रैडमैन और गावस्कर को पछाड़ कर टॉप पर

    • अगर दो शतक लगे, तो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड उनके नाम होगा

द ओवल में पहले बल्लेबाजी का चलन

ओवल में 107 टेस्ट मैचों में 40 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। 2011 के बाद यहां 14 टेस्ट हुए, जिसमें सिर्फ 1 ड्रॉ रहा — यानी मुकाबले नतीजे वाले होते हैं। ऐसे में टॉस जीतना अहम होगा और टीमें पहले बैटिंग को प्राथमिकता दे सकती हैं।

क्या भारत सीरीज बचा पाएगा?

टीम इंडिया के सामने दोहरी चुनौती है — एक तो सीरीज को बराबरी पर खत्म करना और दूसरा शुभमन गिल के व्यक्तिगत कीर्तिमानों को ऐतिहासिक जीत में बदलना। गिल की कप्तानी में यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। अगर गिल यहां से टीम को सीरीज ड्रॉ कराने में सफल होते हैं और खुद ऐतिहासिक रन व शतक के रिकॉर्ड्स तोड़ते हैं, तो यह उनके करियर की defining moment बन सकती है।

अन्य ख़बरें