बड़ी खबरें

UAE में खेला जाए एशिया कप क्रिकेट:9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट 17 घंटे पहले बिहार में होमगार्ड भर्ती अभ्यर्थी से एंबुलेंस में गैंगरेप:फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ते समय बेहोश हुई 17 घंटे पहले मैनचेस्टर टेस्ट मैच- भारत ने शून्य पर दो विकेट गंवाए:जायसवाल-सुदर्शन का खाता भी नहीं खुला 17 घंटे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में देश की पहली AI यूनिवर्सिटी का किया लोकार्पण 17 घंटे पहले 11 अगस्त को शुरू होगा यूपी विधानमंडल दल का मानसून सत्र, प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश 17 घंटे पहले

अभी शेड्यूल भी नहीं आया, लेकिन बवाल शुरू! जानिए क्यों UAE बना Asia Cup का नया ठिकाना

Blog Image

एशिया कप 2025 अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी ने की है। टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।

मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया—

"मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ACC एशिया कप 2025 अब आधिकारिक रूप से UAE में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और हम सभी को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।"

भारत को मिली थी मेजबानी, पर UAE बना न्यूट्रल वेन्यू

इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में मेज़बानी देने से इनकार कर दिया। ऐसे में ACC ने इसे एक न्यूट्रल वेन्यू—UAE में आयोजित करने का निर्णय लिया।

भारत-पाक तनाव का असर खेल पर

अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इसके चलते दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक बिगड़ गए हैं। नतीजतन, भारत पाकिस्तान जाकर खेलने को तैयार नहीं है, और ACC को टूर्नामेंट को UAE में कराने का निर्णय लेना पड़ा।

2023 में भी हुआ था हाइब्रिड मॉडल

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां न खेलने का फैसला किया था। उस वक्त टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। भारत ने उस टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार जीता एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक इसके 16 संस्करण हो चुके हैं।

  • भारत ने सबसे अधिक 8 बार

  • श्रीलंका ने 6 बार

  • पाकिस्तान ने 2 बार टूर्नामेंट जीता है।

चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के भी रहे विवाद

फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था। भारत के सभी मुकाबले और एक सेमीफाइनल व फाइनल UAE में ही कराए गए थे।
हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी और 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

द्विपक्षीय सीरीज 2008 से बंद

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2008 के मुंबई हमले के बाद से बंद है। दोनों टीमें अब सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट में आमने-सामने आती हैं। यही कारण है कि भारत-पाक मुकाबले को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज़ देखा जाता है। नजरें अब ACC द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक शेड्यूल पर टिकी हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के संभावित भिड़ंत की तारीखें निश्चित रूप से क्रिकेट फैंस के लिए सबसे ज्यादा चर्चित रहेंगी।

अन्य ख़बरें