बड़ी खबरें

'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी 2 दिन पहले वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत 2 दिन पहले कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत:बेंगलुरु में 500 घर डूबे 2 दिन पहले BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल 2 दिन पहले

श्रमिकों के बच्चों के लिए Lucknow में बनेगा बड़ा Sports Center

Blog Image

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में खेल का एक बड़ा सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के लिए बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य कई अंतराष्ट्रीय खेलों का सेंटर बनाया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय को खेल सेंटर के रूप में विकसित करने को लेकर खेल विभाग ने मंडलायुक्त को एक रिपोर्ट सौंपी है। आपको बता दें कि इस दिशा में खेल विभाग बहुत तेजी से काम कर रहा है। अटल आवासीय विद्यालय राज्य के श्रमिकों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करने का बड़ा केंद्र है और यह यूपी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। यूपी के कई इलाकों में इस तरह के विद्यालय बनाए गए है।

अब सरकार की तैयारी है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी उत्तम प्रबंध किया जाए। इसके पीछे सरकार की यह सोच है कि श्रमिकों के बच्चे पढाई के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करे। इस विद्यालय में अभी सात तरह के खेलों की सुविधा होगी। जिसमें बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, खो-खो, फुटबॉल, हैंडबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल है। इसके लिए इस कैंपस में उपयुक्त जगह भी है। इसको धरातल पर उतारने के लिए काफी तेजी से कार्य किए जा रहे है। बहुत जल्द इस आवासीय कैंपस में खेल सेंटर को विकसित कर दिया जाएगा।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें