बड़ी खबरें
यूपी की राजधानी लखनऊ में अब श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में खेल का एक बड़ा सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के लिए बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य कई अंतराष्ट्रीय खेलों का सेंटर बनाया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय को खेल सेंटर के रूप में विकसित करने को लेकर खेल विभाग ने मंडलायुक्त को एक रिपोर्ट सौंपी है। आपको बता दें कि इस दिशा में खेल विभाग बहुत तेजी से काम कर रहा है। अटल आवासीय विद्यालय राज्य के श्रमिकों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करने का बड़ा केंद्र है और यह यूपी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। यूपी के कई इलाकों में इस तरह के विद्यालय बनाए गए है।
अब सरकार की तैयारी है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी उत्तम प्रबंध किया जाए। इसके पीछे सरकार की यह सोच है कि श्रमिकों के बच्चे पढाई के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करे। इस विद्यालय में अभी सात तरह के खेलों की सुविधा होगी। जिसमें बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, खो-खो, फुटबॉल, हैंडबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल है। इसके लिए इस कैंपस में उपयुक्त जगह भी है। इसको धरातल पर उतारने के लिए काफी तेजी से कार्य किए जा रहे है। बहुत जल्द इस आवासीय कैंपस में खेल सेंटर को विकसित कर दिया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 June, 2023, 12:01 pm
Author Info : Baten UP Ki