बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

श्रमिकों के बच्चों के लिए Lucknow में बनेगा बड़ा Sports Center

Blog Image

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में खेल का एक बड़ा सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के लिए बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य कई अंतराष्ट्रीय खेलों का सेंटर बनाया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय को खेल सेंटर के रूप में विकसित करने को लेकर खेल विभाग ने मंडलायुक्त को एक रिपोर्ट सौंपी है। आपको बता दें कि इस दिशा में खेल विभाग बहुत तेजी से काम कर रहा है। अटल आवासीय विद्यालय राज्य के श्रमिकों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करने का बड़ा केंद्र है और यह यूपी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। यूपी के कई इलाकों में इस तरह के विद्यालय बनाए गए है।

अब सरकार की तैयारी है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी उत्तम प्रबंध किया जाए। इसके पीछे सरकार की यह सोच है कि श्रमिकों के बच्चे पढाई के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करे। इस विद्यालय में अभी सात तरह के खेलों की सुविधा होगी। जिसमें बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, खो-खो, फुटबॉल, हैंडबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल है। इसके लिए इस कैंपस में उपयुक्त जगह भी है। इसको धरातल पर उतारने के लिए काफी तेजी से कार्य किए जा रहे है। बहुत जल्द इस आवासीय कैंपस में खेल सेंटर को विकसित कर दिया जाएगा।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें