बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई 3 घंटे पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 2 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 2 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 2 घंटे पहले

लॉर्ड्स में जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए...वो केएल राहुल ने किया कारनामा!

Blog Image

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मैदानों में से एक-लॉर्ड्स-पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सभी की निगाहें केएल राहुल पर टिकीं थी, क्योंकि उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है। लॉर्ड्स स्टेडियम में ये उनका दूसरा शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 10 शतक भी पूरे कर लिए हैं।

केएल राहुल ने रचा इतिहास 

केएल राहुल लॉर्ड्स में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। अभी तक यह कारनामा सिर्फ पूर्व महान बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने किया है, जिन्होंने इस मैदान पर तीन टेस्ट शतक (1979, 1982, 1986) जमाए हैं।

‘क्रिकेट का मक्का’ और भारतीय बल्लेबाज

लॉर्ड्स को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहा जाता है और यहां शतक जमाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज कराने के लिए बल्लेबाज को टेस्ट मैच में शतक जमाना होता है, जबकि गेंदबाज को एक पारी में 5 या मैच में 10 विकेट लेने होते हैं।

अब तक भारत के केवल 10 बल्लेबाज इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बना पाए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में न तो सचिन तेंदुलकर का नाम है और न ही विराट कोहली का, जो अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं।

लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

 

खिलाड़ी शतक की संख्या वर्ष
वीनू मांकड़ 1 1952
गुंडप्पा विश्वनाथ 1 1979
दिलीप वेंगसरकर 3 1979, 1982, 1986
रवि शास्त्री 1 1990
मोहम्मद अजहरुद्दीन 1 1990
सौरव गांगुली 1 1996
अजीत अगरकर 1 2002
राहुल द्रविड़ 1 2011
अजिंक्य रहाणे 1 2014
केएल राहुल 2 2021, 2025

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें