बड़ी खबरें
वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान विपक्षियों द्वारा उठाए जा रहे 69,000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर विपक्षियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 69,000 शिक्षक भर्ती में 70.58 फीसदी अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस भर्ती की आड़ में सत्ता पक्ष को आरक्षण विरोधी बताने का षडयंत्र करता है।
सुरेश खन्ना ने दी जानकारी-
आपको बता दें कि सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने विधानसभा में 69,000 शिक्षक भर्ती में OBC और SC वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बताया कि इस पद्धति में 31,228 ओबीसी चयनित हुए हैं और इसमें 12,360 आरक्षित पदों पर और 18,598 मेरिट के आधार पर चयनित हुए हैं।
SC-ST के इतने उम्मीदवारों को हुआ चयन
सुरेश खन्ना ने विधानसभा में आगे यह भी बताया कि 260 अभ्यार्थी अनुसूचित जाति और 211 अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं का चयन हुआ है. हालांकि यह मामला उच्च न्यायालय के विचाराधीन है और आदेश के बाद सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस भर्ती की आड़ में सत्ता पक्ष को आरक्षण विरोधी बताने का षडयंत्र करता रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 February, 2024, 11:45 am
Author Info : Baten UP Ki