बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

लखनऊ से अयोध्या पहुंची 56 भोग की थाली,अलीगढ़ से आया 400 किलो का ताला-चाबी

Blog Image

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर से श्रद्धालु भगवान को कुछ न कुछ भेंट करना चाह रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ से भगवान श्री राम को छप्पन भोग का प्रसाद भेजा गया है। इस 56 भोग के लिए व्यंजन, लखनऊ के मशहूर मधुरिमा स्वीट्स (Madhurima Sweets, Lucknow) ने तैयार किए हैं। 56 भोग के व्यंजनों वाली विशेष थाली देखने में ये बेहद आकर्षक लग रही है। इस विशेष प्रसाद में 56 तरह के व्यंजनों में रसगुल्ला, लड्डू, बर्फी सहित कई अन्य मिष्ठानों को शामिल किया गया है। प्रसाद की इस विशेष भेंट को मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामलला को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। 

अलीगढ़ से पहुंचा विशेष ताला-चाबी-

अलीगढ़ महानगर के थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी निवासी सत्यप्रकाश शर्मा का 400 किलोग्राम  वजन ताला  भी अब अयोध्या पहुंच चुका है। इस ताले को विश्व का सबसे बड़ा ताला बताया जा रहा है। ताले को सत्यप्रकाश शर्मा की पत्नी रुक्मणि देवी एवं बेटे महेश चंद ने बनाया है। इस विशेष ताले को लेकर डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंची हैं। उन्होंने ताले को राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा दिया है। भगवान राम का दर्शन करने आने वाले देश विदेश के श्रद्धालु इस ताले को अलीगढ़ के प्रतीक चिन्ह के रूप में देखेंगे। आपको बता दें कि अलीगढ़ ताला व्यवसाय के लिए जाना जाता है। 
पीएम मोदी को जन्मदिन पर भेंट किया था ताला-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा एवं उनकी पत्नी रुक्मिणी शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। साथ ही पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाए छह किलोग्राम के ताले को भेंट किया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें