बड़ी खबरें

भूकंप में मृतकों का आंकड़ा 1644 तक पहुंचा, 2000 से अधिक घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले सीएम का सख्त फैसला: धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री प्रतिबंधित, राम नवमी पर विशेष निगरानी एक दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर परिवाद खारिज, गवाही देने के बाद परिवादी खुद ही हटा पीछे एक दिन पहले

UPPCL विभाग में कार्यकारी सहायक के पदों पर निकली भर्ती | जानिए कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL डिपार्टमेंट में कार्यकारी सहायक मतलब Executive Assistant के पदों पर भर्ती निकली है। 

कुल 1,033 पदों पर UPPCL डिपार्टमेंट में भर्ती होगी जिसमें 416 पदों पर अनारक्षित यानी सामान्य श्रेणी के, 103 पदों पर EWS श्रेणी के, 278 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के, 216 पदों पर अनुसूचित जाति श्रेणी के और 20 पदों पर अनुसूचित जनजाति के लिए भर्ती होनी है 

आयु सीमा की बात करें तो आवेदक उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता में - उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की हिंदी में टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगी जिसमें लिखित परीक्षा के 2 पेपर अभ्यर्थियों को देने होंगे। पहला पेपर NIELIT के CCC लेवल का होगा जिसमें 50 mcq प्रश्नों को हल करना होगा और इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक लाने अनिवार्य होंगे जबकि दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेज़ी से जुड़े 180 प्रश्न पूछे जायेंगे और ये सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइनस मार्किंग इस परीक्षा का हिस्सा होगी। 

 

अन्य ख़बरें