बड़ी खबरें

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में RCB ने SRH को 35 रनों से हराया, बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत 19 घंटे पहले IPL 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज, शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मैच 19 घंटे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2024 के 506 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 14 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 19 घंटे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में वेटरनरी ऑफिसर के 91 पदों पर निकली भर्ती, 2 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 घंटे पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने रिसर्च इंवेस्टिगेशन के पदों पर निकाली वैकेंसी, 27 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 19 घंटे पहले VVPAT से हर वोट सत्यापन की मांग वाली अर्जियां खारिज; बैलट से मतदान से जुड़ी याचिकाएं भी निरस्त 18 घंटे पहले यूपी की आठ सीटों पर मतदान पूर्ण, अब तक 52.64% वोटिंग, अमरोहा सबसे आगे 11 घंटे पहले 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक छत्तीसगढ़-त्रिपुरा-मणिपुर-बंगाल में 71% से ज्यादा मतदान 11 घंटे पहले

UPPCL विभाग में कार्यकारी सहायक के पदों पर निकली भर्ती | जानिए कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL डिपार्टमेंट में कार्यकारी सहायक मतलब Executive Assistant के पदों पर भर्ती निकली है। 

कुल 1,033 पदों पर UPPCL डिपार्टमेंट में भर्ती होगी जिसमें 416 पदों पर अनारक्षित यानी सामान्य श्रेणी के, 103 पदों पर EWS श्रेणी के, 278 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के, 216 पदों पर अनुसूचित जाति श्रेणी के और 20 पदों पर अनुसूचित जनजाति के लिए भर्ती होनी है 

आयु सीमा की बात करें तो आवेदक उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता में - उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की हिंदी में टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगी जिसमें लिखित परीक्षा के 2 पेपर अभ्यर्थियों को देने होंगे। पहला पेपर NIELIT के CCC लेवल का होगा जिसमें 50 mcq प्रश्नों को हल करना होगा और इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक लाने अनिवार्य होंगे जबकि दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेज़ी से जुड़े 180 प्रश्न पूछे जायेंगे और ये सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइनस मार्किंग इस परीक्षा का हिस्सा होगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें