26 December, 2022, 10:00 am
सबसे पहले तो आपको बता दें कि 01 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें ज्यादातर पद लोगों के मेट्रो की नौकरी छोड़ने से खाली हुए हैं।इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 142 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चुने जाने के लिए कैंडिडेट को तीन टियर से होकर गुजरना होगा। इसमें रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है।