बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 7 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 7 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 7 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 7 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 7 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 7 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 7 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 7 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 7 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 7 घंटे पहले

इसे कहते हैं मौके पर चौका मारना

Blog Image

भारत में इन दिनों त्यौहारों का मौसम है। इसमें से एक त्यौहार है क्रिकेट का। हर तीज-त्यौहार जैसे हम भारतीय एकजुट और इकट्ठे दिखते हैं। ठीक वैसे ही क्रिकेट में भी। भारतीयों को अगर एकजुट देखना हो तो इस खेल से बेहतर कोई प्रेरणा नहीं। जैसे हर त्यौहार हमें कुछ सीख देता है, वैसे ही क्रिकेट भी। हमेशा तैयार रहें। अपने हुनर को मांजते रहें, क्योंकि मौका भले ही भाग्य से मिले, पर उसे भुनाने के लिए आपका हुनर और मेहनत ही चाहिए होगी। ये ऐसा शॉट है जिसे कोई फील्डर बाउंड्री पार करने से नहीं रोक सकता। फिर चाहे आपके सामने विश्व विजेता ही क्यों न खड़ा हो। क्रिकेट विश्व कप 2023 इसका साक्षात प्रमाण है। नीदरलैंड, अफगानिस्तान और मोहम्मद शमी। इन्हें स्थिरता के साथ मेहनत का क्या खूब फल मिला। बॉटम की ये दोनों टीमें, नीदरलैंड और अफगानिस्तान आज हर क्रिकेट प्रेमी की नजरों में टॉप पर हैं। स्टेडियम में दर्शक खड़े होकर इनके लिए तालियां बजा रहे हैं। वो भी दूसरे देशों के। 

पहले बात करते हैं नीदरलैंड की। ये उन टीमों में से एक है, जिसने वेस्टइंडीज को दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया। विंडीज क्रिकेट विश्व कप 2023 में क्वालीफाई तक न कर सकी। ये क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कैरेबियन टीम विश्व कप का हिस्सा बनने वाली शीर्ष 10 टीमों में नहीं है। वो विंडीज जिसका क्रिकेट की दुनिया पर राज था। एक समय मैदान के अंदर अजेय मानी जाने वाली विंडीज की टीम आज विश्व कप में दर्शक मात्र है। नीदरलैंड ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जैसी दमदार टीम को हरा दिया। खुद से मजबूत मानी जाने वाली बांग्लादेश को भी धूल चटाई। नीदरलैंड की टीम इससे पहले भी कई विश्व कप में क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन पहली बार विशेषज्ञों और दर्शकों की प्रशंसा और चर्चा का हिस्सा बनी। ऐसा ही कारनामा किया अफगानिस्तान की टीम ने। पाकिस्तान, श्रीलंका और गत विश्व विजेता इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हार का मुंह दिखाया। यही नहीं, सेमीफाइनल की रेस में शीर्ष चार टीमों में अपनी जगह बनाने के लिए अब भी लड़ाई में बनी हुई है। इन दोनों ही टीमों ने विश्व कप 2023 को खास बना दिया है। इन्होंने क्रिकेट डायरी में ऐसे पन्ने जोड़े हैं जिन्हें कभी फाड़ा नहीं जा सकेगा। 

एक और नाम है मोहम्मद शमी। भारतीय तेज गेंदबाज। इन्हें विश्व कप की टीम में शामिल तो किया गया परंतु शुरुआती चार मैचों में फाइनल 11 में जगह नहीं मिली। हार्दिक पांडया के चोटिल होने के बाद इन्हें मौका मिला। शमी ने इस मौके पर जो चौका लगाया, वो काबिलेतारीफ है। अभी तक महज 3 मैच खेलकर शमी ने इस विश्व कप को अपने इर्द-गिर्द घुमा दिया है। टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। विश्व कप जैसे इवेंट में और बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाने वाली भारतीय पिचों पर शमी की इकोनॉमी 3.60 की है। दो बार पांच-पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं। 

बात बस इतनी सी है कि जब भी विश्व कप 2023 की बात होगी, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और मोहम्मद शमी की चर्चा जरूर होगी। ये वो नाम हैं जो इस इवेंट से पहले किसी की जबान पर नहीं थे। इसलिए खेल को सिर्फ देखिए मत, खेलिए भी और उससे कुछ सीखिए भी। खेल हमें खेल-खेल में गंभीरता सिखाते हैं। गंभीरता अपने शौक के प्रति। सही समय के इंतजार की। तो बस लगे रहिए, न जाने कब आपका नंबर भी आ जाए और तब काम आएगी तैयारी जीत की।

(लेखिका- दीप्ती सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार)

 

अन्य ख़बरें