बड़ी खबरें
महानायक अमिताभ बच्चन की पोती अराध्या ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अराध्या को क्यों कोर्ट का दरवाजा खटकाना पड़ा इसके पीछे की वजह हम बताते हैं, दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन बेटी अराध्या को लेकर अपवाहों से खासे नाराज हैं जिसके चलते उन्होने कोर्ट का रुख किया। हुआ यूं कि अराध्या की तबीयत को लेकर एक यूट्यूब टैब्लॉइड ने अफवाहें उड़ाई जिसे देखकर पूरा परिवार खासा नाराज हो गया और उन्होंने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया।
कोर्ट ने क्या कहा..
बच्चन परिवार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है, उन्होंने यूट्यूब टेबलेट के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है जिन्होंने आराध्या की हेल्थ को लेकर फर्जी खबर चलाई परिवार ने याचिका में कहा है कि उनकी बेटी माइनर है उनके खिलाफ ऐसी नेगेटिव खबरें परेशान करती हैं। अराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा है कि किसी भी शख्स का खासतौर से बच्चों की छवि को सोशल मीडिया पर नुकसान पहुंचाना एक गंभीर मामला है। इस मामले में कोर्ट ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फर्जी खबरें भविष्य में साझा नहीं की जानी चाहिए। कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में ऐसी जानकारियां लोगों तक ना पहुंचे जो किसी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। कोर्ट ने ऐसे वीडियो और जानकारी फैलाने पर अंतिम रोक लगा दी है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को समन जारी कर तलब किया, कोर्ट ने गूगल और यूट्यूब चैनल को तलब किया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने आईटी नियमों में संशोधन के अनुसार अपनी नीति में बदलाव किया। कोर्ट ने यूट्यूब पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है और इस तरह की फेक न्यूज़ को रोकना प्लेटफार्म की जिम्मेदारी बनती है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की पोती अपने स्वास्थ्य के बारे में फर्जी खबर की रिपोर्टिंग करने के लिए यूट्यूब के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 April, 2023, 6:19 pm
Author Info : Baten UP Ki