बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अपील के बाद शुरू होगा जन भागीदारी अभियान, घर-घर जाएंगी स्वास्थ्य टीमें, 700 मेडिकल कॉलेज होंगे शामिल 8 घंटे पहले अब व्यापारियों को मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ने कस्टम आकलन की समय सीमा तय करने का रखा प्रस्ताव 8 घंटे पहले यूपी ने बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवाएं की गईं समाप्त, कई जिलों के कर्मचारी शामिल, सभी 55 साल के ऊपर 8 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में हुआ औचक निरीक्षण, कहीं फैकल्टी कम तो कहीं बंद मिल ओटी, कारण बताओ नोटिस जारी 8 घंटे पहले यूपी सिपाही भर्ती के लिए दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक जारी, 10 से 27 फरवरी के बीच होना है यह आयोजन 8 घंटे पहले SBI में 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 8 घंटे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 456 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क है आवेदन 8 घंटे पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गरजे राहुल गांधी, बोले- इसमें कुछ भी नया नहीं 4 घंटे पहले भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी, एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए मिला पुरस्कार 4 घंटे पहले लखनऊ पहुंचे भूटान नरेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत एक घंटा पहले

'त्रिवेणी' के सात सुरों ने रचा इतिहास! चंद्रिका टंडन के नाम हुई दूसरी बार ग्रैमी की चमक

Blog Image

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने संगीत जगत में एक नई इबारत लिखते हुए अपनी एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी अवार्ड 2025 जीता। इस अद्वितीय उपलब्धि को उन्होंने ‘बेस्ट न्यू एज, एंबिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में अपने पार्टनर्स साउथ अफ्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ हासिल किया है। 2 फरवरी 2025 को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो.कॉम एरिना में आयोजित 67वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया, जो उनके सांगीतिक सफर का सुनहरा पड़ाव बन गया।

'त्रिवेणी' का सुरमयी जादू

‘त्रिवेणी’ की विशेषता उसके संगीत में बसी सांस्कृतिक विविधता और अनोखी रचनात्मकता है। यह एक ऐसी अंतर-सांस्कृतिक संगीत यात्रा है जो सीमाओं को लांघते हुए ध्वनियों का अद्भुत संगम प्रस्तुत करती है। इस एल्बम में चंद्रिका टंडन की गूंजती भारतीय शास्त्रीय धुनें और वैदिक मंत्रों की पवित्रता, वाउटर केलरमैन की आत्मीय दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी, और एरु मात्सुमोटो के गहरे जापानी-अमेरिकी सेलो की सुरमई लहरें मिलकर एक अद्वितीय संगीत अनुभव रचती हैं।

'त्रिवेणी' के सात अद्भुत संगीत रत्न

30 अगस्त, 2024 को रिलीज हुए एल्बम 'त्रिवेणी' ने सात अनोखे ट्रैक्स के साथ संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई। इनमें "पाथवे टू लाइट", "चेंट इन ए", "जर्नी विदिन", "एथर सेरेनेड", "एंशिएंट मून", "ओपन स्काई", और "सीकिंग शक्ति" जैसे मंत्रमुग्ध करने वाले गाने शामिल हैं, जो आध्यात्मिकता और संगीत का अद्वितीय संगम पेश करते हैं।

फैंस के नाम किया ‘त्रिवेणी’ की जीत का जश्न

 संगीतकार चंद्रिका टंडन की यादगार जीत का गवाह बना। पारंपरिक भारतीय रेशमी सलवार सूट और आकर्षक नेकपीस में सजी चंद्रिका ने अपनी सांस्कृतिक पहचान का खूबसूरत प्रदर्शन किया। वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोटो के साथ ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी जीतने वाली इस शानदार तिकड़ी ने बेहद कड़े मुकाबले के बावजूद बाजी मारी। चंद्रिका ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को फैंस को समर्पित करते हुए कहा, "इस कैटेगरी में कई अद्भुत कलाकार थे। यह जीत हमारे लिए बेहद खास है। संगीत निर्माण में योगदान देने वाले हर व्यक्ति का दिल से आभार और खास तौर पर मेरे फैंस का धन्यवाद।"

चंद्रिका टंडन ने दूसरी बार हासिल किया ग्रैमी अवॉर्ड

ग्रैमी अवॉर्ड्स की चमक फिर से चंद्रिका टंडन के नाम हुई, जिनका यह दूसरा नामांकन था। इससे पहले उन्होंने 2009 में अपने एल्बम 'सोल कॉल' के लिए पहला नामांकन और जीत हासिल की थी, जिसने उन्हें वैश्विक संगीत जगत में एक खास पहचान दिलाई।

कौन हैं चंद्रिका टंडन?

बहुमुखी प्रतिभा की धनी चंद्रिका टंडन सिर्फ एक म्यूजिशियन ही नहीं, बल्कि एक सफल एंटरप्रेन्योर और ग्लोबल बिजनेस लीडर भी हैं। पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन चंद्रिका ने संगीत और बिजनेस दोनों क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। उनका सफर ग्रैमी अवॉर्ड्स तक कई बार पहुंच चुका है। साल 2011 में उनके पहले स्टूडियो एल्बम 'सोल कॉल' को बेस्ट कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नामांकन मिला था।

चेन्नई से न्यूयॉर्क तक का सफर

तमिल ब्राह्मण परिवार में चेन्नई में जन्मी चंद्रिका का पालन-पोषण एक संगीतप्रेमी माहौल में हुआ। उनकी मां म्यूजिशियन थीं और पिता बैंकर। मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से बिजनेस में ग्रेजुएशन किया। महज 24 साल की उम्र में उन्हें न्यूयॉर्क स्थित मैकिन्से एंड कंपनी से जॉब ऑफर मिली, जहां वह पार्टनर बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बनीं।

संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा

हिंदुस्तानी और वेस्टर्न म्यूजिक दोनों पर समान पकड़ रखने वाली चंद्रिका एक कुशल सिंगर और कंपोजर हैं। 'त्रिवेणी' उनकी छठी एल्बम है, जो उनकी संगीत यात्रा की विविधता और गहराई को दर्शाती है।

अन्य ख़बरें