बड़ी खबरें
भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने संगीत जगत में एक नई इबारत लिखते हुए अपनी एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी अवार्ड 2025 जीता। इस अद्वितीय उपलब्धि को उन्होंने ‘बेस्ट न्यू एज, एंबिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में अपने पार्टनर्स साउथ अफ्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ हासिल किया है। 2 फरवरी 2025 को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो.कॉम एरिना में आयोजित 67वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया, जो उनके सांगीतिक सफर का सुनहरा पड़ाव बन गया।
'त्रिवेणी' का सुरमयी जादू
‘त्रिवेणी’ की विशेषता उसके संगीत में बसी सांस्कृतिक विविधता और अनोखी रचनात्मकता है। यह एक ऐसी अंतर-सांस्कृतिक संगीत यात्रा है जो सीमाओं को लांघते हुए ध्वनियों का अद्भुत संगम प्रस्तुत करती है। इस एल्बम में चंद्रिका टंडन की गूंजती भारतीय शास्त्रीय धुनें और वैदिक मंत्रों की पवित्रता, वाउटर केलरमैन की आत्मीय दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी, और एरु मात्सुमोटो के गहरे जापानी-अमेरिकी सेलो की सुरमई लहरें मिलकर एक अद्वितीय संगीत अनुभव रचती हैं।
'त्रिवेणी' के सात अद्भुत संगीत रत्न
संगीतकार चंद्रिका टंडन की यादगार जीत का गवाह बना। पारंपरिक भारतीय रेशमी सलवार सूट और आकर्षक नेकपीस में सजी चंद्रिका ने अपनी सांस्कृतिक पहचान का खूबसूरत प्रदर्शन किया। वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोटो के साथ ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी जीतने वाली इस शानदार तिकड़ी ने बेहद कड़े मुकाबले के बावजूद बाजी मारी। चंद्रिका ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को फैंस को समर्पित करते हुए कहा, "इस कैटेगरी में कई अद्भुत कलाकार थे। यह जीत हमारे लिए बेहद खास है। संगीत निर्माण में योगदान देने वाले हर व्यक्ति का दिल से आभार और खास तौर पर मेरे फैंस का धन्यवाद।"
चंद्रिका टंडन ने दूसरी बार हासिल किया ग्रैमी अवॉर्ड
Baten UP Ki Desk
Published : 3 February, 2025, 3:26 pm
Author Info : Baten UP Ki