बड़ी खबरें
(Special Story) देशभर में पीएम मोदी (PM Modi) और भारत (Bharat) के खिलाफ "अपमानजनक टिप्पणी" करने वाले मालदीव के मंत्रियों का विरोध हो रहा है और इस मामले को लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी- अपनी प्रतिक्रया दी है। ऐसे में अब बॉलीबुड के शहशांह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भी प्रतिकिया सामने आई है। आज पूरा देश, पूरा बॉलीवुड PM मोदी की सोच का समर्थन करते हुए एक साथ भारत के लक्षद्वीप को बढ़ावा देने की बात कर रहा है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिकिया में भारत के बारे में गलत सोच रखने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि "हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये। जय हिन्द।" लेकिन ऐसे सोचने वाली बात यह है कि आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसी प्रतिकिया क्यों दी आज देश भर में मालदीव का विरोध क्यों हो रहा इसके पीछे की क्या वजह है। तो आइये इन्हीं सब बातों के जवाब विस्तार से जानतें हैं....
मालदीव सरकार ने तीन मंत्रियों को किया सस्पेंड-
आपको बता दें कि मालदीव और लक्षद्वीप का मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। हांलाकि, मालदीव सरकार ने PM मोदी और भारत के खिलाफ "अपमानजनक टिप्पणी" करने वाले तीन मंत्रियों पर शख्त कर्रवाई करते हुए कैबिनेंट से सस्पेंड कर दिया। इनमें मरियम शिउना, माल्शा शरीफ और अब्दुल्ला महजूम माजिद शामिल हैं। सरकार ने उनकी टिप्पणियों से किनारा करते हुए कहा कि ‘‘ये उनकी व्यक्तिगत राय है और वे सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।’’ मालदीव सरकार ने कहा कि उनका मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए और इनसे घृणा तथा नकारात्मकता नहीं फैलनी चाहिए और मालदीव तथा उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा नहीं आनी चाहिए। उसने चेतावनी दी कि सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी "अपमानजनक टिप्पणी" करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेंगे।
मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह ने टिप्पणी पर की निंदा-
इसी के साथ पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (President Ibrahim Mohammed Solih) ने सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ ‘‘घृणास्पद भाषा’’ के इस्तेमाल की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया अकांउट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘‘मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं। भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के जरिये हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव नहीं डालने देना चाहिए।’’
अमिताभ बच्चन ने मालदीव को दी नसीहत-
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट पर सहमति जताते हुए लिखा कि "वीरू पाजी .. ये बहुत सही बात है और हमारी जमीन के हक में है .. हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं .. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगहें हैं .. हैरान करने वाले पानी के बीच और अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव है बिल्कुल अविश्वसनीय है.. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं , हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये। जय हिन्द।"
क्रिकेटर ने कटाक को बताया आपदा-
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Cricketer Virender Sehwag) ने भी मालदीव की अपतिजनक टिप्पणियों पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के कई अलग-अलग बीच की तस्वीरें शेयर कीं और मालदीव के कटाक्ष को आपदा में अवसर बताया। सहवाग ने कहा कि भारतीय सरकार इस पूरे मामले से सबक लेते हुए भारत के टूरिज्म को बस थोड़े सुधार के साथ इकोनॉमी को जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है। उन्होंने लिखा कि "चाहे वो उडुपी के खूबसूरत बीच हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत बीच हों, भारत में ऐसे कई अनएक्सप्लोरड जगहें हैं, जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के साथ बहुत कुछ बेहतर किया जा सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "भारत सभी आपदाओं को अवसर में बदलने के बारे में जानता है। मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर ये कटाक्ष भारत के लिए एक बड़ा अवसर है कि वो बुनियादे ढांचे के साथ इसे टूरिस्ट के लिए आकर्षक बनाएं और इकोनॉमी को बढ़ावा दें। प्लीज अपने फेवरेट अनएक्सप्लोरड खूबसूरत जगहों के नाम बताएं।"
अक्षय ने कहा- हम अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करें?
वहीं अगर हम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारें में बात करें तो उन्होंने भी भारत और PM मोदी के खिलाफ की गई "अपमानजनक टिप्पणी" को लेकर विरोध जताया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर विरोध नाराजगी जताते हुए लिखा कि मालदीव की प्रॉमिनेंट पब्लिक हस्तियों ने भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की हैं। आश्चर्य है कि वे ऐसा देश के साथ कर रहे हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा संख्या में टूरिस्ट भेजता है। हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हम अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करें? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा इसकी तारीफ की है, लेकिन इज्जत पहले है। आइए हम इंडिया के आईलैंड को एक्सप्लोर करें और हमारे टूरिज्म को सपोर्ट करें।
श्रद्धा कपूर ने किया लक्षद्वीप का समर्थन-
श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लक्षद्वीप की एक तस्वीर शेयर की और लिखा 'ये सभी तस्वीरें और मीम्स मुझे अब सुपर FOMO बना रहे हैं, लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन समुद्र तट हैं, जो स्थानीय संस्कृति से समृद्ध हैं। मैं एक लंबी छुट्टी बुक करने के कगार पर हूं। इस साल एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स क्यों नहीं'। वहीं जॉन अब्राहम ने लिखा कि शानदार भारतीय मेहमानबाजी, अतिथि देवो भव की विचारधारा और विशाल मैरीन लाइफ को एक्सप्लोर करने के लिए लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।
टाइगर श्रॉफ ने PM के विचारों का किया समर्थन-
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी PM मोदी द्वारा शुरू किए गए विचार को अपना समर्थन देते हुए लिखा कि 'नीले आलिंगन में खोए लक्षद्वीप द्वीपों ने मेरा दिल जीत लिया है। समृद्ध संस्कृति, शांत समुद्र तट और यहां के लोगों की वास्तविक गर्मजोशी एक मनमोहक आकर्षण पैदा करती है। इन द्वीपों की समावेशिता और अद्वितीय सुंदरता का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों - एक खजाना जो इंतजार कर रहा है'।
जाह्नवी ने लगाई स्टोरी कहा- क्या ये नीला पानी असली है-
श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लक्षद्वीप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'क्या ये नीला पानी असली है। लक्षद्वीप कितना सुंदर है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमारे देश में इस खजाने को वह ध्यान मिल रहा है, जिसका वह हकदार है। एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स के लिए इंतजार नहीं कर सकती'।
मालदीव के मंत्रियों ने PM और भारत का उड़ाया मजाक-
गौरतलब है कि PM मोदी ने 4 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लक्षद्वीप विजिट की फोटो शेयर की थी। इसके बाद सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने PM मोदी के लक्षदीप वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-बढ़िया कदम है! यह मालदीव की नई सरकार के लए एक बड़ा झटका है, जो चीन की कठपुतली है। इस दौरे के बाद लक्षद्वीप में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके जवाब में PPM के नेता जाहिद रमीज ने लिखा- "बेशक यह अच्छा कदम है लेकिन भारत कभी हमारी बराबरी नहीं कर सकता है। मालदीव पर्यटकों को जो सर्विस देता है, वो भारत कैसे देगा। वो इतनी सफाई कैसे रख पाएंगे, जितनी हम रखते हैं। उनके कमरों में आने वाली बदबू टूरिस्टों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होगी"।
कई सेलिब्रेटीज ने लगाई मालदीव की क्लास-
PPM के नेता जाहिद रमीज के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों और मालदीव के नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई है। भारत के लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देश में #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है। लोग मालदीव का जमकर विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई भारतीयों ने मालदीव की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। लोगों का कहना है कि PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव के टूरिज्म को तगड़ा झटका लगने वाला है। ऐसे में कई विपक्षी नेताओं के साथ- साथ कई मशहूर हस्तियों और सेलिब्रेटीज की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी हैं। जैसे- सलमान खान, कंगना रनौत, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर, मौनी रॉय समेत कई ऐसी ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने "अपमानजनक टिप्पणी" पर नाराजगी जताई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 January, 2024, 4:36 pm
Author Info : Baten UP Ki