26 December, 2022, 9:56 am
नौकरी सीरीज के इस एपिसोड में आपका स्वागत है। उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। तो चलिए आपको बताते कि कितने और कौन से पदों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में भर्ती निकली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 3932 पदों पर भर्तियां की जाएगीं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 11,86 पद भरे जाएंगे। जिसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 305 पद शामिल हैं। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 पद, ड्राइवर के 26 पद और ग्रुप डी में ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन, प्रोसेस सर्वर, अर्दली / प्यून / ऑफिस प्यून / फर्राश, चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के 1699 पदों समेत कुल 3932 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।