बड़ी खबरें

पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, विश्वकर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल, महिलाओं के लिए खास योजना का करेंगे शुभारंभ 16 घंटे पहले भारत ने मालदीव के लिए दिखाई दरियादिली,एक वर्ष के लिए मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता 16 घंटे पहले आईफोन 16 सीरीज की आज से शुरू होगी बिक्री, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर उमड़ी भारी भीड़ 16 घंटे पहले मिशन कर्मयोगी' से जुड़े यूपी के 94 हजार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी,कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है उद्देश्य 16 घंटे पहले त्योहारी सीजन में लखनऊ से होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार-दिल्ली के यात्रियों को सुविधा, अयोध्या एक्सप्रेस में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच 16 घंटे पहले अब CHC-PHC पर होगी एचआईवी, थॉयराइड, आर्थराइटिस की जांच, लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शुरू हुई सुविधा, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट 16 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, में 300 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख आज, 8वीं पास तुरंत करें अप्लाई 16 घंटे पहले UPSC- ESE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए नि:शुल्क आवेदन 16 घंटे पहले न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 325 पदों पर निकली भर्ती, 21 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई 16 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक; हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो लाइव किया 16 घंटे पहले भारत की दूसरी पारी शुरू, 227 रन की है बढ़त, बांग्लादेश की टीम 149 रन पर हुई ऑलआउट 13 घंटे पहले

PIL के चलते अधर में फंसी कंगना की 'इमरजेंसी', अब तक नहीं मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट

Blog Image

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोहाली के गुरिंदर सिंह और अन्य द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका (PIL) पर आज सुनवाई हुई, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

सेंसर बोर्ड की प्रतिक्रिया

सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि 'इमरजेंसी' को अभी तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। बोर्ड के अनुसार, जब तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलता, तब तक फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वे सभी समुदायों और धर्मों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सर्टिफिकेट जारी करते हैं।

शिकायतों पर विचार

सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधि ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता की शिकायतें बोर्ड तक पहुंच चुकी हैं और उन पर गहनता से विचार किया जाएगा। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

हाईकोर्ट का फैसला

हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड का पक्ष सुनने के बाद याचिकाकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अगर उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे दोबारा अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया, जिससे फिल्म की रिलीज़ फिलहाल अधर में लटक गई है।

फिल्म की विवादास्पद पृष्ठभूमि

फिल्म 'इमरजेंसी' देश के इतिहास के एक संवेदनशील दौर पर आधारित है और इसे लेकर पहले से ही विवाद उठ खड़े हुए हैं। अब यह देखना बाकी है कि सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया के बाद फिल्म को दर्शकों के सामने आने की अनुमति मिलती है या नहीं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें