बड़ी खबरें

यूपी को मिलेंगी 15573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाएं, आगरा, मथुरा साहित कई जिलों को होगा लाभ 19 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश, डिंपल और शिवपाल समेत 40 नेता करेंगे प्रचार 19 घंटे पहले सीएम योगी से मिला इटली से आया प्रतिनिधिमंडल, सुनाई रामायण की 19 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के 36 हजार से ज्यादा राज्यकर्मियों ने अभी तक नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी 19 घंटे पहले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में समुद्र मंथन और कुंभ कलश की गाथा दिखाएंगे 2500 ड्रोन, 3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम 19 घंटे पहले बिहार पंचायती राज विभाग में 1583 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 40 साल है एज लिमिट, 29 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं अप्लाई 19 घंटे पहले पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर की निकली भर्ती, 21 जनवरी 2025 है लास्ट डेट, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई 19 घंटे पहले कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद:घटना के 164 दिन बाद सजा 15 घंटे पहले पहले ट्रंप, अब मेलानिया ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी, मिनटों में मार्केट वैल्यू हो गई 2 बिलियन डॉलर 10 घंटे पहले

PIL के चलते अधर में फंसी कंगना की 'इमरजेंसी', अब तक नहीं मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट

Blog Image

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोहाली के गुरिंदर सिंह और अन्य द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका (PIL) पर आज सुनवाई हुई, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

सेंसर बोर्ड की प्रतिक्रिया

सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि 'इमरजेंसी' को अभी तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। बोर्ड के अनुसार, जब तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलता, तब तक फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वे सभी समुदायों और धर्मों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सर्टिफिकेट जारी करते हैं।

शिकायतों पर विचार

सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधि ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता की शिकायतें बोर्ड तक पहुंच चुकी हैं और उन पर गहनता से विचार किया जाएगा। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

हाईकोर्ट का फैसला

हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड का पक्ष सुनने के बाद याचिकाकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अगर उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे दोबारा अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया, जिससे फिल्म की रिलीज़ फिलहाल अधर में लटक गई है।

फिल्म की विवादास्पद पृष्ठभूमि

फिल्म 'इमरजेंसी' देश के इतिहास के एक संवेदनशील दौर पर आधारित है और इसे लेकर पहले से ही विवाद उठ खड़े हुए हैं। अब यह देखना बाकी है कि सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया के बाद फिल्म को दर्शकों के सामने आने की अनुमति मिलती है या नहीं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें