बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 सप्ताह पहले

इस दिन होगी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा,इन नियमों का पालन न करने पर हो सकती है परेशानी...

Blog Image

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-3 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन शनिवार, 29 जून 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 21 चयनित जिलों में स्थित केंद्रों पर संपन्न होगी।

परीक्षा का समय और पैटर्न:

  • परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी।

  • कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।

  • परीक्षा की समय सीमा 120 मिनट (2 घंटे) होगी।

  • परीक्षा की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हो सकती है।

नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान:

  • हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक (0.25) काटे जाएंगे।

  • अगर किसी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प चुने जाते हैं, तब भी नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

  • इसलिए अभ्यर्थियों को विकल्प भरते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

कहां-कहां होंगे परीक्षा केंद्र?

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के इन प्रमुख 21 जिलों में आयोजित की जाएगी: लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी और बुलंदशहर।

परीक्षा के दिन ये बातें ज़रूर ध्यान रखें:

  1. कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

  2. बिना वैध एडमिट कार्ड और सरकारी फोटो पहचान पत्र (ID Proof) के प्रवेश नहीं मिलेगा।

  3. साथ लाना अनिवार्य:

    • पासपोर्ट साइज फोटो

    • एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी

    • पहचान पत्र की फोटोकॉपी

  4. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, ईयरफोन, पेन ड्राइव आदि प्रतिबंधित हैं।

  5. कोई भी पुस्तक, नोट्स या कागज साथ लाने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

  6. अभ्यर्थी हल्के, सादे कपड़े पहनें जिनमें जेब या मेटल की चीजें न हों।

  7. परीक्षा में अनुशासनहीनता, बातचीत या अनुचित व्यवहार पर परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

इस वेबसाइट से रहें अपडेट-

परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, एडमिट कार्ड और जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें। परीक्षा के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन अनिवार्य है। लापरवाही करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें