बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 8 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 8 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 8 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 8 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 8 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 8 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 8 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 8 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 8 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 8 घंटे पहले

बॉलीवुड का पहला फैशन आइकॉन, फैन्स की ऐसी दीवानगी कि उनकी तरह दिखने के लिए तुड़वाने लगे अपने दांत...

Blog Image

आज यानी 26 सितंबर, एक ऐसा दिन है जब सिनेमा के आकाश में एक सितारा जगमगाया था, जिसने कभी ढलने का नाम नहीं लिया। यह वही दिन है, जब हिंदी फिल्म जगत को मिला था उसका सदाबहार नायक-देव आनंद। आज उनकी 101वीं जयंती है। 26 सितंबर, 1923 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्मे देव आनंद न सिर्फ एक महान अभिनेता थे, बल्कि वे लेखक, फिल्म निर्माता, और निर्देशक भी थे। उनके व्यक्तित्व में एक अजीब सी कशिश थी, जो हर दिल को छू जाती थी। उनकी हर अदा, हर अंदाज सिनेमा के सुनहरे पन्नों में अमर हो गई।

देव आनंद का नाम लेते ही जैसे एक स्टाइल आइकॉन की छवि आंखों के सामने उभर आती है। उनके स्कार्फ़, मफलर, और जैकेट का अंदाज मानो फैशन की परिभाषा को फिर से गढ़ देता था। और उनका काले कोट में सफेद शर्ट का लुक? वह तो आज भी एक लीजेंड की तरह लोगों की यादों में बसा है। उनकी मुस्कान, उनकी चाल, उनका वह रोमांटिक अंदाज, जिसे देख हर कोई दीवाना हो जाता था-ये सब एक सिनेमा के शोमैन के जीवन का एक अटूट हिस्सा बन चुके हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए नजर डालते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्सों पर…

एक नजर उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्सों पर…

26 सितंबर 1923 को पंजाब के गुरुदासपुर में जन्मे हिंदी फिल्म जगत के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का नाम सुनते ही लोगों के दिलों में उनकी मुस्कुराहट और अनोखी शैली की छवि उभर आती है।  देव आनंद का फिल्मी करियर और जीवन के किस्से ऐसे हैं जो किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं हैं।

देव आनंद की स्माइल और फैन्स का पागलपन-

देव आनंद की स्माइल और उनके चार्म के लिए लोग दीवाने थे। ऐसा कहा जाता है कि उनकी स्माइल इतनी मशहूर हो गई थी कि उनके फैन्स उनकी तरह दिखने के लिए अपने दांत तक तुड़वाने लगे थे। देव आनंद खुद अपनी किताब 'रोमांसिंग विद लाइफ' में इस बात का ज़िक्र करते हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की, तो उनके दांतों में गैप था जिसे मेकर्स ने फिलर से भरने का सुझाव दिया, लेकिन देव को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे हटवा दिया। देव की नैसर्गिक मुस्कान ने लाखों दिल जीते और उनकी यही सादगी लोगों को बहुत पसंद आई।

विदेशों में भी थीउनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग-

देव आनंद के चाहने वालों में सिर्फ भारत के लोग ही नहीं थे, बल्कि विदेशों में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो भी देव आनंद के बड़े फैन थे। एक बार फिल्म 'काला पानी' की शूटिंग के दौरान, सुकर्णो देव आनंद को शूटिंग करते देखने के लिए आए थे। देव आनंद ने अपनी किताब में बताया कि जब राष्ट्रपति सेट पर आए, तो उन्होंने दोबारा गाने की शूटिंग कराई, और सुकर्णो ने शूटिंग के दौरान जोर-जोर से तालियां बजाईं।

जवाहरलाल नेहरू से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा-

1947 में जब देव आनंद, दिलीप कुमार और राज कपूर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से मिलने पहुंचे थे, तो एक दिलचस्प बातचीत हुई। देव आनंद ने नेहरू से मजाक में पूछा कि क्या उनकी स्माइल ने लेडी माउंटबेटन को इंप्रेस किया था। नेहरू ने जोर से हंसते हुए कहा कि उन्हें अपने बारे में ऐसी कहानियां सुनने में मजा आता है। ये मुलाकात इस बात को दर्शाती है कि देव आनंद कितने बेबाक और मजाकिया इंसान थे।

‘गाइड’ पर लोगों की प्रतिक्रिया-

1965 में रिलीज हुई फिल्म 'गाइड' देव आनंद के करियर की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक थी। फिल्म की थीम एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर पर आधारित थी, जिसकी वजह से कई लोगों ने इस फिल्म को लेकर देव आनंद पर सवाल उठाए। लेकिन देव आनंद ने फिल्म बनाई और इसे आज भी भारतीय सिनेमा की एक क्लासिक फिल्म माना जाता है।

डाकू से हुई दिलचस्प मुलाकात-

1957 में फिल्म 'नौ दो ग्यारह' की शूटिंग के दौरान देव आनंद की मुलाकात एक डाकू से हुई। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शूटिंग के दौरान रात को देव आनंद के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो सामने एक डाकू खड़ा था, जिसने देव साहब से उनके ऑटोग्राफ की मांग की। देव आनंद की यह किस्सा दिखाता है कि उनके चाहने वाले हर वर्ग में थे।

जीनत अमान की कास्टिंग-

फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में जीनत अमान की कास्टिंग का किस्सा भी काफी दिलचस्प है। एक पार्टी में देव आनंद ने जीनत को देखा और तुरंत फैसला किया कि वह उनकी फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनेंगी। जीनत ने देव आनंद को सिगरेट ऑफर की और इसी बातचीत में देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया। इस फिल्म ने जीनत को स्टार बना दिया और उनका गाना 'दम मारो दम' आज भी लोकप्रिय है।

सुरैया के साथ अधूरी प्रेम कहानी-

देव आनंद और सुरैया की प्रेम कहानी काफी चर्चित रही। दोनों ने एक-दूसरे से बेहद प्यार किया, लेकिन सुरैया की नानी की वजह से उनका रिश्ता पूरा नहीं हो पाया। फिल्म 'जीत' की शूटिंग के दौरान उन्होंने असली शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन सुरैया की नानी ने इसे विफल कर दिया।

गुरु दत्त की मौत और देव आनंद का दुःख-

देव आनंद और गुरु दत्त की दोस्ती भी काफी गहरी थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरी आ गई। 1964 में गुरु दत्त की आत्महत्या की खबर ने देव आनंद को हिलाकर रख दिया। गुरु दत्त की मौत के बाद देव आनंद ने शूटिंग बंद कर दी और उनकी मौत पर काफी भावुक हो गए थे।

88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा-

88 साल की उम्र में 3 दिसंबर 2011 को देव आनंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद भी उनकी आखिरी फिल्म 'चार्जशीट' रिलीज हुई, जिसे उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। देव आनंद एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने स्टाइल और व्यक्तित्व से भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली। उनकी फिल्मों के अलावा, उनके जीवन के ये किस्से भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें