बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक घंटा पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक घंटा पहले

ग्लोबल दबाव के बावजूद भारतीय बाजार में जोश, 1500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ इतने अंक मजबूत!

Blog Image

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (17 अप्रैल) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1509 अंकों (1.96%) की छलांग लगाकर 78,553 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 414 अंकों (1.77%) की तेजी के साथ 23,852 के स्तर को पार कर गया। सुबह के सत्र में जहां बाजार गिरावट के साथ खुला था, वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते निवेशकों की जोरदार खरीदारी ने बाजार की तस्वीर ही बदल दी।

दिनभर में बाजार का उतार-चढ़ाव

  • सुबह सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन वहां से 1800 अंकों की रिकवरी दर्ज की गई।

  • वहीं निफ्टी भी 140 अंकों की गिरावट के बाद लगभग 550 अंक संभलकर ऊपर बंद हुआ।

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर की दमदार परफॉर्मेंस

  • सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखी गई।

  • जोमैटो, एयरटेल और ICICI बैंक के शेयरों में करीब 5% की बढ़त हुई।

  • निफ्टी के 50 में से 44 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

  • NSE का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.5% चढ़ा।

  • ऑटो, फार्मा और सरकारी बैंक इंडेक्स में भी 1% से अधिक की तेजी रही।

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला असर

  • अमेरिका के बाजारों में 16 अप्रैल को भारी गिरावट देखी गई थी:

    • डाउ जोंस 699 अंक,

    • नैस्डैक 516 अंक

    • S&P 500 इंडेक्स 121 अंक टूटकर बंद हुए।

  • हालांकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला प्रदर्शन रहा:

    • जापान का निक्केई 291 अंक चढ़ा,

    • कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई भी हरे निशान में बंद हुए।

    • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.48% ऊपर रहा।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में जोश

  • 16 अप्रैल को FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने ₹3,936 करोड़ के शेयर खरीदे।

  • वहीं DIIs (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने ₹2,512 करोड़ के शेयर बेचे।

बाजार से जुड़ी 2 बड़ी खबरें

1. Q4 नतीजों के बाद Wipro का शेयर 6% गिरा

विप्रो का शेयर आज करीब 6% गिरकर ₹233.60 पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26% बढ़कर ₹3,570 करोड़ रहा, लेकिन बाजार की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।

2. अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर तेज

अमेरिका ने चीन पर कुल 245% टैरिफ लागू कर दिया है। यह कदम चीन द्वारा अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाने के जवाब में उठाया गया। इससे ग्लोबल ट्रेड पर असर पड़ सकता है।

16 अप्रैल को भी दिखी थी रिकवरी

  • बुधवार को सेंसेक्स 309 अंक चढ़कर 77,044 पर बंद हुआ था।
  • निफ्टी में 109 अंकों की तेजी आई थी, जो 23,437 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल तेजी से बाजार को मिली रफ्तार

ऑटो, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर्स में मजबूत खरीदारी और FIIs की बढ़ती भागीदारी ने शेयर बाजार को आज मजबूती दी। भले ही ग्लोबल मार्केट्स दबाव में हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों का विश्वास और सेक्टोरल परफॉर्मेंस आने वाले दिनों में बाजार को और मजबूती दे सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें