बड़ी खबरें
योगी सरकार छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है जिनका लाभ उद्यमियों को मिल रहा है। इसी के चलते अब 27 जून को MSME दिवस के मौके पर छोटे उद्यमियों को बैंकों के जरिए 20 हजार करोड़ के ऋण के चेक सौंपे जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के 11 उत्पादों को GI टैग की सौगात भी मिलेगी। लखनऊ के लोकभवन में होने वाले समारोह में अलीगढ़, सहारनपुर और कानपुर देहात में प्लेज स्कीम के तहत पार्कों के निर्माण समेत कई योजनाओं का ऐलान होगा।
प्रदेश के 11 उत्पादों को GI की सौगात-
प्रदेश के 11 उत्पादों को GI टैग दिया जाएगा। ये टैग मिल जाने से इन उत्पादों को न सिर्फ वैश्विक मंच मिलेगा बल्कि उनकी अलग पहचान भी बनेगी। GI टैग में बनारसी लंगड़ा आम, रामनगर का भांटा, बनारसी पान, आदमचीनी चावल, बनारस का लाल पेंड़ा, तिरंगी बर्फी, बनारसी ठंडई, बनारसी लाल भरवां मिर्च, चिरईगांव का करौंदा आदि को जीआई टैग दिया जाएगा।
महिला उद्यमियों को विशेष छूट की सौगात-
महिलाओं की ओर से कोई भी इकाई लगाने पर पूर्वांचल और बुंदेलखंड में स्टांप ड्यूटी पर 100 फीसदी व अन्य क्षेत्रों में 75 फीसदी की छूट दी जाएगी। प्रोत्साहन के लिए MSME इकाइयों को 1000 दिनों तक किसी भी विभाग से निरीक्षण की छूट मिलेगी। 10 से 50 एकड़ तक के MSME पार्क और फ्लैटेड फैक्टरियों के लिए जमीन खरीदने में भी सरकार मदद करेगी। इसके लिए प्लेज यानी प्रमोटिंग लीडरशिप इन डेवलपिंग ग्रोथ इंजन्स स्कीम पेश की गई है। इसके लिए इन पार्कों को 50 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 1 फीसदी सालाना ब्याज में 50 फीसदी की सब्सिडी सात वर्ष तक अलग से मिलेगी। पहली बार MSME लगाने वालों को 10 से 25 फीसदी तक पूंजी में सब्सिडी मिलेगी जो अधिकतम 4 करोड़ रुपये होगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 June, 2023, 12:57 pm
Author Info : Baten UP Ki