बड़ी खबरें

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन-ऋषभ पंत को मिला मौका 2 दिन पहले दिल्ली-NCR के 10 स्कूलों में ई-मेल से भेजी गई बम रखे होने की धमकी, स्कूलों को खाली कराकर मामले की जाँच शुरू एक दिन पहले आज रामलला के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सरयू पूजन और हनुमान आरती में भी होंगी शामिल एक दिन पहले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी आज अयोध्या में करेंगे रोड शो, अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मांगेंगे वोट एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यूपी दौरा आज, बदायूं और आगरा में जनसभा को करेंगे संबोधित एक दिन पहले आज अमेठी-रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है कांग्रेस, राहुल और प्रियंका गांधी के नाम को लेकर चर्चा तेज एक दिन पहले सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा आज, महाराष्ट्र की सोलापुर, सांगली और हातकणंगले में करेंगे जनसभा एक दिन पहले यूपी के कैसरगंज सीट से भाजपा ने करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया 13 मिनट पहले

दुनिया के सबसे खूबसूरत गुलाब की क्या है कीमत, प्यार के देवता से जुड़ी है रोज डे की कहानी!

Blog Image

(Special Story) कहते हैं कि लोग अक्सर अपने का इजहार करने से डरते हैं और एक लंबा समय ये सोचने में बिता देते हैं, कि कैसे अपने प्यार का इजहार करें। लेकिन साल में एक ऐसा दिन भी आता है, जिस दिन आप अपने प्यार का इजहार बिना कुछ बोले एक रेड रोज (Red Rose) देकर भी कर सकते हैं और आज ही वह दिन हैं। जी हां, आज रोज डे (Rose Day) है। आपको बता दें कि फरवरी का महीना प्यार करने वाले कपल के लिए बेहद खास होता है। कुछ लोग वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पूरे साल इंतजार करते हैं, ताकि वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करके पूरे वीक को यादगार बना सकें। तो आइए जानते हैं कि वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे क्यों खास होता है... 

क्यों स्पेशल होता है वैलेंटाइन वीक

Valentine Week List 2024: कल से शुरू वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन मनेगा कौन  सा डे - valentine week list 2024 valentine week day schedule calender of  rose chocolate teddy promise hug

आपको बता दें कि आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार को बढ़ावा देने वाला होता है। जिसमें कपल्स अपने पार्टनर को गुलाब, टेडी और चॉकलेट देकर अपनी फीलिंग्स को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है और 14 फरवरी को वीक के आखिरी दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आप लाल गुलाब का सहारा लेकर उस शख्स से अपने प्यार का इजहार करते हैं जिससे आप बेशुमार मोहब्बत करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिल का हाल बयां करने के लिए गुलाब का सहारा क्यों लिया जाता है, और रोज डे मनाने का इतिहास और महत्व क्या है, तो आइए इसे विस्तार से जानते हैं...

कब हुई Rose Day की शुरुआत

10 Different Types Of Roses For Your Garden

आपको बता दें कि रोज डे को मनाने के पीछे कई कहानियां और किस्से हैं। कहा जाता है कि रोज डे का इतिहास प्राचीन रोम से जुड़ा हुआ है। रोमन लोग गुलाब को "प्रेम की देवी" के साथ जोड़ते थे। इसे मनाने की शुरुआत इंग्लैंड में 17वीं शताब्दी से हुई थी। ग्रीक माइथोलॉजी कि एक कहानी के  मुताबिक, ‘Venus’  (प्रेम की देवी) हैं और उनका पसंदीदा फूल गुलाब है। इसी वजह से प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब दिया जाता है। 

ये कहानी भी है प्रचलित

All About the Greek God Eros (Cupid)

रोज डे वाले दिन प्रेम की भावनाओं को गुलाब देकर जाहिर करने के पीछे भी कई कहानी है। बताया जाता है कि ‘Rose’ के सभी अक्षरों को अगर खास सीक्वेंस में व्यवस्थित किया जाए तो ये ‘Eros’ बन जाता है। ग्रीक की प्राचीन कथाओं के अनुसार, ‘EROS’ प्यार के देवता हैं। एक कथा  ग्रीक देवता एडोनिस से भी जुड़ी है। कहते हैं कि एडोनिस को शिकार के दौरान एक जंगली सूअर ने मार डाला। जहां एडोनिस की मृत्यु हुई, वहां सफेद रंग के गुलाब थे। एडोनिस के खून से वो सफेद गुलाब लाल हो गए। इसके बाद से ही लाल गुलाब त्याग और जुनून का प्रतीक बन गए। ग्रीक कथाओं के मुताबिक हर महान प्रेम में त्याग और जुनून दोनों ही होता है।

प्यार का इजहार गुलाब से ही क्यों?

महारानी विक्टोरिया से जुड़ा है रोज डे का कनेक्शन, जानें वैलेंटाइन वीक की  शुरुआत गुलाब के साथ क्यों होती है? - India TV Hindi

वहीं अगर अपने पार्टनर और साथी को गुलाब देकर प्यार का इजहार करने की बात करें तो गुलाब के फूलों का राजा कहा जाता है और ज्यादातर यह हर किसी का पसंदीदा फूल होता है। इसके पीछे मिलने वाली एक कहानी मुगल काल से जुड़ी है, जिसके मुताबिक, मुगल शासक जहांगीर की बेगम नूरजहां को गुलाब का फूल बेहद पसंद था और इस वजह से जहांगीर रोज कई टन गुलाब अपनी बेगम के लिए भेजते थे। इसके अलावा रानी विक्टोरिया के समय में लोग अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए एक दूसरे को गुलाब देते थे और तभी से प्रेमी जोड़ों के बीच ये ट्रेडिशन पॉपुलर हो गया। वहीं ग्रीक माइथोलॉजी में गुलाब के बारे में एक कहानी है। ग्रीक गॉडेस एफ्रोडाइट को प्रेम, सौंदर्य और सेक्सुएलिटी का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं, एफ्रोडाइट का सौंदर्य इतना सघन और जादुई था कि वह जहां भी जाती थीं, वहां गुलाब के फूल उग आते थे। इसलिए लाल गुलाब को प्यार और कामनाओं का प्रतीक माना जाने लगा।

दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की क्या है कीमत

5 Best Types of Rose Plants | [site:name]  

वहीं अगर हम रोज डे के दिन लाल गुलाब की कीमत के बारे में बात करें तो यह आम दिनों के मुकाबले काफी महंगी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक बेहद कीमती गुलाब भी है जिसे कई लोग अपने पार्टनर को देने का सपना देखते हैं लेकिन यह इतना महंगा है कि इसे खरीदने से पहले आम लोगों की बात छोड़िए, बल्कि अमीर लोगों को भी कई बार सोचना पड़ता है। 

उगाने में 15 सालों का लगा था समय 

Rose Day: Do you know about Juliet Rose that costs in crores? Here's all  about it

दुनियाभर में वैसे तो कई तरह के गुलाब पाए जाते हैं, लेकिन उनमें से ही एक Juliet Rose है, जो दुनियाभर में अपनी खुशबू, खूबसूरती और कीमत के लिए जाना जाता है। यह इतना महंगी है कि इतने में आप तीन आलीशान बंगले और BMW कार खरीद सकते हैं। तो बता दें कि इसकी कीमत के आज के समय में 130 करोड़ रुपए है। अब आपको गुलाब की कीमत सुनकर ये तो पता चल ही गया होगी कि ये गुलाब कितना खूबसूरत है। बता दें कि इसे पहली बार फेमस रोज ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने साल 2006 में दुनिया के सामने पेश किया था। इस गुलाब को उगाने में 15 साल का समय और 5 मिलियन डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपये) लगे थे। इसे कई गुलाबों को मिलाकर उगाया गया। इसकी खुशबू चाय की हल्की खुशबू जैसी है। तब उसके 90 करोड़ में पहली बार बेचा गया था।  

 

-अनीता

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें