बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का दौर जारी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में भारी दबाव!

Blog Image

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 25 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के बीच मायूसी का माहौल छा गया। सेंसेक्स में 800 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बाजार 79,270 के स्तर पर फिसल गया, वहीं निफ्टी भी 280 अंकों की गिरावट के साथ 24,120 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

सरकारी बैंकों में 5% तक की गिरावट- 

बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंकिंग सेक्टर में देखी गई। सेंट्रल बैंक, पीएनबी, और कैनरा बैंक के शेयरों में 5% तक की गिरावट आई। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 3.34% गिर गया है। मेटल और ऑटो सेक्टर में भी करीब 3% की गिरावट देखी जा रही है, जबकि रियल एस्टेट और मेटल इंडेक्स भी 2.5% नीचे चल रहे हैं।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 18% की गिरावट-

इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद बैंक के शेयर लगभग 18% गिरकर 1050 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं। सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39% घटकर 1325 करोड़ रुपए पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,181 करोड़ रुपए था।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख-

एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला असर देखने को मिला। जापान के निक्केई में 0.97% की गिरावट है, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.35% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.42% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला प्रदर्शन-

24 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.33% की गिरावट के साथ 42,374 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.21% की बढ़त के साथ 5,809 पर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 0.76% की बढ़त रही और यह 18,415 के स्तर पर बंद हुआ।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO ओपन-

ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

निवेशकों के लिए मिला-जुला सप्ताह-

24 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 5,062.45 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,620.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

पिछले कारोबारी दिन भी रही थी बाजार में गिरावट-

24 अक्टूबर को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 16 अंक गिरकर 80,065 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 36 अंक की गिरावट आई थी और यह 24,399 पर बंद हुआ था।

अन्य ख़बरें