बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

शेयर बाजार ने किया तेजी का रुख, निफ्टी और सेंसेक्स ने की दमदार बढ़त

Blog Image

नए सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा से भरी रही, जहां निफ्टी और सेंसेक्स ने मजबूती का शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को बाजार में जोश भरा माहौल रहा, जब निफ्टी 50 इंडेक्स ने 102.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 24,956.15 के स्तर को छुआ। वहीं, बीएसई सेंसेक्स ने भी शानदार 545 अंकों की बढ़त के साथ 81,770.02 अंक के नए ऊंचाई पर कदम रखा, जिससे बाजार में सकारात्मकता का माहौल बन गया।

विदेशी निवेश और वित्तीय परिणामों का असर-

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा और विदेशी निवेशकों की सक्रियता इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेगी। जाने-माने बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा, "कमाई के मौसम पर निवेशकों की नजर है, लेकिन अब तक के परिणाम औसत से थोड़े कमजोर रहे हैं, साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से बिकवाली जारी रही।"

क्षेत्रीय सूचकांकों का प्रदर्शन-

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर सभी सूचकांकों में बढ़त देखी गई। निफ्टी एफएमसीजी में 0.19 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी आईटी ने 0.76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शुरुआती कारोबार में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स-

शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ और आयशर मोटर्स शीर्ष लाभ अर्जित करने वाले शेयर रहे। वहीं, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गई।

तिमाही परिणामों की घोषणा-

सोमवार को कई प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी होने की उम्मीद है। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और एचएफसीएल शामिल हैं, जो निवेशकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।

एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुझान-

अन्य एशियाई बाजारों में सोमवार को मिश्रित रुझान देखने को मिला। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.31 प्रतिशत गिरा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि ताइवान के बाजार भी इस रिपोर्ट के समय बढ़त पर थे। शेयर बाजार की यह शुरुआत यह दर्शाती है कि निवेशकों के मनोबल में सुधार हुआ है, जबकि वित्तीय परिणाम और वैश्विक संकेतक आगामी दिनों में बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।

अन्य ख़बरें