बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 21 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 21 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 21 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 21 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 21 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 21 घंटे पहले

बजट के बाद धड़ाम से गिरा बाजार, डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पहुंचा रूपया

Blog Image

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया। लेकिन इस बजट को बाजार ने नहीं पसंद किया क्योंकि वित्त मंत्री का भाषण खत्म होने तक बाजार में भूचाल आ गया है और सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट दिखा रहा था। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच शेयर मार्केट धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 900 अंकों का गोता लगाकर 79597 पर आ गया। निफ्टी भी 299 अंकों का गोता लगाकर 24209 के लेवल पर पहुंच गया ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर-

कैपिटल गेन टैक्स की दर बढ़ाने की सरकार के सरकार के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 83.69 पर आ गया। यह अपने पिछले ऑल टाइम लो 83.6775 से थोड़ा आगे निकल गया, और बजट घोषणा से पहले यह 83.6275 पर था।

कैपिटल गेन टैक्स के बाद बाजार का हाल-

 कैपिटल गेन टैक्स पर हुए ऐलान के बाद दोपहर को बीएसई का सेंसेक्स 631.61 अंक या 0.78 % गिरने के बाद 79,870.47 स्तर पर आ गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 151.95 अंक या 0.62% की गिरावट के बाद 24,357.30 स्तर पर रहा है।

कैपिटल गेन टैक्स कितना बढ़ा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में साफ किया है कि लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स को अब 10% से 12.5% ​​कर दिया गया है। वहीं, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 15% से 20% बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, कैपिटल गेन के लिए छूट की सीमा को 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की जाएगी।

 शेयर मार्केट में हुई रिकवरी-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच खत्म होने के बाद शेयर मार्केट में आया भूचाल फिल कुछ हद तक संभला । सेंसेक्स दिन के निचले स्तर :79,224.32 से करीब 800 अंकों की रिकवरी कर चुका है। फिलहाल सेंसेक्स 449 अंक नीचे 80052 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 400 से अधिक अंक तक लुढ़कने के बाद अब 142 अंकों की गिरावट के साथ 24366 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह दिन का निचला स्तर 24074 को छू कर ऊपर आया है। आज टाइटन के शेयर 6 फीसद से अधिक उछल रहे हैं। आईटीसी, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प में 2.14 से 4.02 फीसद तक की बढ़त है।

पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में आई गिरावट-

केंद्रीय बजट में पूंजीगत व्यय को 11.11 लाख करोड़ रुपये पर ही रखा गया है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में गिरावट आ गई है। टीटागढ़ वैगन्स के शेयर में 2.65% की गिरावट के बाद यह 1,579.85 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 5.17% की गिरावट के बाद 591.85 रुपये पर आ गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें