बड़ी खबरें

लखनऊ से होकर जाएंगी नई समर स्पेशल ट्रेनें, वाराणसी से मुंबई और दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए आज से चलेंगी ट्रेन 14 घंटे पहले सीएम योगी मध्यप्रदेश और यूपी की 3 लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, गुना में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में करेंगे वोट की अपील 14 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 51वें मैच में कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया, स्टार्क ने 19वें ओवर में चटकाए तीन विकेट 14 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 52वें मैच में भिड़ेंगे आरसीबी और जीटी, बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा यह मुकाबला 14 घंटे पहले इसरो में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 8 मई 2024 है आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 घंटे पहले DRDO ने अप्रेंटिसशिप के 127 पदों पर निकाली भर्ती, 31 मई 2024 है लास्ट डेट 14 घंटे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के 43 पदों पर निकाली भर्तियां, 22 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 14 घंटे पहले कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, चकेरी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री काफिला रवाना 7 घंटे पहले

यूपी 2024-25 का बजट पेश, जानिए बजट की बड़ी बातें

Blog Image

(Special Story) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज यानि 5 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश क‍िया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। इसमें पिछले 7 वर्ष में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी प्रदेश के बजट हुई है। आपको बता दें कि जहां बजट की शुरूआत प्रभु श्रीराम के नाम हुई वहीं पूरे भाषण के दौरान बार-बार प्रभु श्रीराम और अयोध्या का उल्लेख होता रहा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस बजट की प्रमुख बड़ी बातें...

1-यूपी विधानसभा में  7 करोड़ 36 लाख 437 रुपये का बजट पेश-

यूपी विधानसभा में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपए से बड़ा है। इसमें  24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गी हैं। इसमें राजकोषीय घाटा 3.46 फीसद है। 

2- लखनऊ में बनेगी दिल्ली जैसी वर्ल्ड लेवल एयरोसिटी-

यूपी का बजट 2024 सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया किया इसमें राजधानी लखनऊ के लिए बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित किए जाने का ऐलान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। यह लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसमें 7 स्टार  होटल,  पार्क और विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

3-किसानों के लिए सरकार की घोषणा-

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा, 'डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक को हटा दिया गया है। जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला है। वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 63,000 करोड़ रुपये की राशि खातों में स्थानांतरित की गई है। दिसंबर 2023 तक 2 करोड़ 62 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी गई।  वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 29 जनवरी 2024 तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को 2.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। मूल्य भुगतान पिछले 22 वर्षों में 2.1 लाख करोड़ रुपये के संयुक्त गन्ना मूल्य भुगतान से 20,274 करोड़ रुपये अधिक हैं। 

4- 6 करोड़ गरीबी से बाहर, सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी-

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा, 'हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश सरकार ने सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा। ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चौथा राज्य बन गया है

5-महिलाओं के लिए योगी सरकार की घोषणाएं-

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, 'निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। योजना में 2023-2024 में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।  महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करके तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाना लक्षित है। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को कोष के अन्तर्गत 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।

6- अयोध्या वाराणसी सहित इन योजनाओं पर धनवर्षा-

अयोध्या-वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट पर 395 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट में आगरा मेट्रो पर 346 करोड़ खर्च किे जाने का प्रावधान है। अयोध्या में सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ खर्च होंगे। महाकुंभ मेले के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।  पीएम उज्जवला योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर मिलेंगे।  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रेपिड रेल कोरिडोर के लिए 914 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

7- 117 विकास खण्डों में 124 ग्रामीण स्टेडियम-

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि  'प्रदेश के 117 विकास खण्डों में 124 ग्रामीण स्टेडियम/ मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया गया है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल एवं 51,300 महिला मंगल दलों का गठन किया जा चुका है। इन दलों के माध्यम से युवाओं की सहभागिता राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यों में सुनिश्चित कराई गई है। कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी, 2023 तक आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के लोकगीत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। 

8-इतने को मिला रोजगार- 

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, 'एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए 1,79,112 रोजगार सृजित किए गए हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 13,597 लाभार्थियों के माध्यम से 1,92,193 रोजगार सृजित हुए हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत लगभग 4.08 लाख रोजगार सृजित हुए। एकेटीयू से संबद्ध लगभग 700 से अधिक संस्थानों के छात्रों के लिये लगभग 25 हजार रोजगार के अवसर पिछले शैक्षिक सत्र में उपलब्ध कराए गए हैं। 

9- 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए 40 लाख करोड़ का निवेश-

वित्त मंत्री ने बताया कि 2023 में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से 40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश मिला है। इससे 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। कनेक्टिविटी बढ़ी है। MSME की 96 लाख इकाईयां हैं। आज प्रदेश के उद्यमी लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निर्यात कर रहे हैं।

10- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में यूपी दूसरे स्थान पर-

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में यूपी पहले 14वें स्थान पर था, आज देश में दूसरे स्थान पर है। हमारी नीतियां विशेष रुप से युवा, महिला, किसान व गरीबों के उत्थान को समर्पित हैं।

11-अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट के लिए नए एयरपोर्ट- 

अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट के लिए नए एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है। श्रावस्ती, आजमगढ़ जैसे जिलों के लिए भी पहले ही हवाई अड्डों पर काम हो चुका है। अयोध्या एयरपोर्ट को 150 करोड़ औऱ जेवर एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ रुपये बज में दिए गए हैं।

12-राज्य विश्वविद्यालयों के लिए बजट-

विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ मुरादाबाद मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के लिए तीनों को 51-51 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे

13-गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए बजट-

गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख का बजट है। लिंक एक्सप्रेस वे कि लिए 500 करोड़ की धनराशि मिलेगी। अटल इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 400 करोड़।

14-यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की 6 वाहिनियां गठित-

लखनऊ, गोरखपुर एवं बदायूं में महिला पीएसी बटालियन हैं। अब बलरामपुर, जालौन, मिर्जापुर, शामली और बिजनौर में पीएसी बटालियन बनाई जा रही हैं। यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की 6 वाहिनियां गठित की गई हैं। 1699 एंटी रोमियो स्क्वायड गठित हुए हैं। होमगार्ड स्वयंसेवकों की मृत्यु होने पर आश्रितों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है। दुर्घटना होने पर 30 लाख रुपए की बीमा सुविधा दी जा रही है।

15-पुलिस विभाग में 1.55 लाख भर्तियां-

वित्त मंत्री ने बताया कि 2017 से 2024 तक पुलिस विभाग में 1.55 लाख भर्तियां और 1.41 पदोन्नतियां की गईं हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में 7350 करोड़ रुपए दिए।

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें