बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश में लगेंगे 25 नए डिस्टलरी प्लांट

Blog Image

यूपी की योगी सरकार राज्य में निवेश लाने के साथ ही रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई है। इसी के चलते यूपी ग्लोबल  इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए मामले में जहां सभी विभाग अपनी-अपनी तरह से कार्य कर रहे हैं वहीं आबकारी विभाग ने इस मामले में बाजी मार ली है। आबकारी विभाग के मुताबिक 25 कंपनियां भूमि पूजन के लिए तैयार हैं जिनसे 6,990 लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। 

यूपी जीआईएस सितंबर अक्टूबर में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आबकारी विभाग ने तय लक्ष्य का एक तिहाई जमीन पर उतारने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि यूपी जीआईएस की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया था। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव  संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि 25 कंपनियां भूमि पूजन के लिए तैयार हैं। यूपी जीआईएस में हासिल 33 हजार करोड़ के प्रस्तावों में से 11.383 करोड़ रुपये के निवेश से नए डिस्टलरी प्लांट लगेंगे।  हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द डिस्टलरी का निर्माण पूरा कराकर उत्पादन शुरू किया जाए ताकि शराब निर्यात में प्रदेश पहले स्थान पर पहुंचे। गौरतलब है कि एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से आगे है।

भूमि पूजन के लिए तैयार कंपनियां- ग्लाइको अरुणा प्राइवेट लिमिटेड सुल्तानपुर में, डालमिया भारत सुगर सीतापुर में, श्री गंगा इंडस्ट्रीज हरदोई में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड हरदोई में, जुआरी इवेंट बायो एनर्जी लिमिटेड लखीमपुर खीरी में, ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड लखीमपुर खीरी, सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां सीतापुर में, सिटी गोल्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सीतापुर, बिजनौर और पीलीभीत में अपना प्लांट लगाएंगी।

6,990 लोगों को मिलेगा रोजगार- भूमि पूजन की सहमति देने वाली ये कंपनियां ने प्रस्तावित निवेश के साथ ही साथ रोजगार सृजन के आंकड़े भी प्रस्तुत किए हैं। कंपनियों से उत्पादन शुरू होने की स्थिति में 6,990 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाएगा। जिससे प्रदेश में निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें