बड़ी खबरें

'भारत एक प्रमुख समुद्री शक्ति बन रहा है', तीन नौसेना युद्धपोतों के जलावतरण के बाद बोले पीएम मोदी 6 घंटे पहले केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी; शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गृह मंत्रालय की हरी झंडी 6 घंटे पहले मकर संक्रांति पर विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर हो गया प्रयागराज, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा रही आबादी 6 घंटे पहले दिल्ली में आज कई नामांकन, BJP से प्रवेश वर्मा तो AAP से केजरीवाल सहित कई नेता भरेंगे पर्चा 6 घंटे पहले गुजरात काॅमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट, 23 मार्च को होगी परीक्षा 6 घंटे पहले हाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU,रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज 6 घंटे पहले बागपत की जमीन से निकले 4000 साल पुराने बर्तन:कौरवों की राजधानी से कुरुक्षेत्र वाले रास्ते पर गांव, पास ही मिले थे 106 मानव कंकाल 6 घंटे पहले

बिलेटेड और रिवाइज्ड रिटर्न भरने का आखिरी मौका आज, जानिए क्यों है ये तारीख अहम...

Blog Image

अगर आपने अब तक वित्तीय वर्ष 2023-24 का आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए है। आयकर विभाग ने 31 दिसंबर 2024 की मूल अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दिया था। और आज वह तारीख आ चुकी है। जिन लोगों ने अब तक अपना बिलेटेड या रिवाइज्ड रिटर्न फाइल नहीं किया है, उनके पास आज रात 12 बजे तक का ही मौका है। इसके बाद आप न सिर्फ जुर्माना झेल सकते हैं, बल्कि कई वित्तीय दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। तो समय रहते अपनी जिम्मेदारी पूरी करें और परेशानी से बचें।

बिलेटेड रिटर्न: देर से रिटर्न दाखिल करने का विकल्प

अगर आपने तय तारीख (31 जुलाई 2024) तक ITR दाखिल नहीं किया, तो आपके पास बिलेटेड रिटर्न का विकल्प है। यह उन लोगों के लिए एक मौका है, जिन्होंने किसी कारणवश समय पर रिटर्न नहीं भरा।

  • बिलेटेड रिटर्न की आखिरी तारीख: 31 दिसंबर 2024 को बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दी गई थी।
  • जुर्माना:
    • ₹5 लाख तक की आय: ₹1,000
    • ₹5 लाख से अधिक आय: ₹5,000

रिवाइज्ड रिटर्न: गलतियों को सुधारने का मौका

पहले दाखिल की गई ITR में गलती हो गई है? कोई बात नहीं। आप धारा 139(5) के तहत रिवाइज्ड रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

  • किसके लिए है यह विकल्प?
    यह उन करदाताओं के लिए है, जिन्होंने अपनी ITR में कोई चूक या त्रुटि की हो।
  • अंतिम तारीख: 15 जनवरी 2025

तारीख बढ़ाने के पीछे की वजह

बॉम्बे हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत इस तारीख को बढ़ाया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि धारा 87ए के तहत छूट पाने वाले सभी करदाताओं को अपना हक प्राप्त करने का पूरा मौका मिले।

  • धारा 87ए का लाभ:
    नई और पुरानी कर व्यवस्थाओं के तहत, कुछ शर्तें पूरी करने पर करदाता की कर देयता शून्य हो सकती है।

अगर आज चूक गए तो क्या होगा?

आज रात 12 बजे के बाद आप बिलेटेड या रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। इससे न केवल आपको कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि भारी जुर्माने का खतरा भी रहेगा।

रिटर्न दाखिल करने के टिप्स

  • जल्दबाजी न करें: सभी दस्तावेज़ चेक करें।
  • सही विवरण भरें: पैन, बैंक डिटेल्स, और आय के स्रोत ध्यान से दर्ज करें।
  • ई-फाइलिंग का उपयोग करें: आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

आज ही निपटाएं काम-

अपने वित्तीय दायित्व को पूरा करने और जुर्माने से बचने के लिए तुरंत रिटर्न दाखिल करें। आखिरी मौके का सही उपयोग करें और अपनी कर देयता को समय पर निपटाएं। याद रखें आज रात 12 बजे के बाद मौका नहीं मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें