बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 सप्ताह पहले

IMF ने मानी भारत की ताकत! आने वाले सालों में GDP इतनी पकड़ेगी रफ्तार...

Blog Image

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की आर्थिक विकास दर (GDP Growth Rate) को लेकर एक उत्साहजनक पूर्वानुमान जारी किया है। IMF के मुताबिक, भारत की वित्तीय वर्ष 2025-26 में आर्थिक वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यह अनुमान मजबूत उपभोग (Robust Consumption) और सार्वजनिक निवेश (Public Investment) में तेजी के चलते दिया गया है, जिससे स्थिर विकास (Stable Growth) को गति मिलेगी।

IMF के अनुमान में भारत की मजबूती

IMF की हालिया World Economic Outlook (WEO) रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक स्थिति अप्रैल 2025 के पूर्वानुमान की तुलना में और बेहतर दिख रही है। 2025 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.7%, जबकि 2026 के लिए 6.4% रखा गया है।

IMF के Research Department Chief, डेनिज़ इगन (Deniz Igan) ने कहा,

"भारत में वास्तव में काफी स्थिर विकास हुआ है। इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए 6.4% की वृद्धि दर दिखाती है कि उपभोग और सार्वजनिक निवेश लगातार मजबूत हो रहे हैं।"

क्या हैं भारत के लिए प्रमुख Growth Drivers?

डेनिज़ इगन के अनुसार, भारत को इस आर्थिक गति को बनाए रखने के लिए कुछ अहम क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा:

  • Employment Generation को बढ़ावा

  • Labor Market Reforms के ज़रिए लचीलापन

  • Reskilling and Upskilling

  • Agricultural Workforce का Productive Sectors में समावेश

  • Infrastructure में निरंतर Investment

  • Trade Barriers को हटाना

मध्यम अवधि में जरूरी सुधार

IMF ने कहा कि भारत को Education, Land Reforms, Social Security Net, और Bureaucratic Efficiency जैसे क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है, ताकि व्यापार और निवेश को अधिक समर्थन मिल सके।

Global Context में भारत की स्थिति

IMF ने कहा कि जहां उभरते बाजारों (Emerging Markets) की औसत वृद्धि दर 2025 में 4.1% और 2026 में 4.0% रहने का अनुमान है, वहीं भारत 6% से अधिक की वृद्धि के साथ सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में रहेगा। चीन की GDP Growth 2025 में 4.8% और 2026 में 4.2% रहने का अनुमान है। वहीं अमेरिका में 2025 के लिए 1.9% और वैश्विक स्तर पर 3.0% ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

भारत की आर्थिक तस्वीर में IMF का यह अनुमान एक सकारात्मक संकेत है, जो यह दिखाता है कि policy stability, public investment, और domestic demand मिलकर भारत को वैश्विक मंदी के दौर में भी एक मजबूत खिलाड़ी बनाए रखेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें