बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

हरियाणा में भाजपा की जीत से बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी रौनक

Blog Image

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हो रही वोटों की गिनती के बीच, मंगलवार को शेयर बाजार में लंबे समय बाद तेजी देखने को मिली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की पुष्टि के साथ ही बाजार में निवेशकों की खरीदारी ने रफ्तार पकड़ ली। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की।

सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत बंद-

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन, सेंसेक्स ने 584.81 अंक (0.72%) की छलांग लगाते हुए 81,634.81 के स्तर पर कारोबार समाप्त किया। इसी के साथ, निफ्टी भी 217.41 अंक (0.88%) बढ़कर 25,013.15 के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी बाजार में एक नया उत्साह लेकर आई है, जिससे निवेशक भी बेहद प्रसन्न नजर आए।

पेटीएम के शेयर में बड़ी उछाल-

इस दौरान, पेटीएम के शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में 15.52% की बड़ी बढ़त देखी गई। कंपनी के शेयर 101.15 रुपये मजबूत होकर 753.00 रुपये के भाव पर बंद हुए, जिससे यह बाजार का सबसे बड़ा लाभार्थी बना।

हेवीवेट शेयरों ने दी बाजार को मजबूती-

मंगलवार को बाजार में वापसी का मुख्य कारण एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हेवीवेट शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स में जिन शेयरों ने सबसे अधिक मुनाफा दर्ज किया उनमें अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई, जिसने बाजार को स्थिरता प्रदान की।

कुछ बड़े शेयरों में गिरावट-

हालांकि, बाजार में सभी शेयरों ने सकारात्मक प्रदर्शन नहीं किया। टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा मोटर्स, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इन कंपनियों के शेयर बाजार की तेजी के बावजूद कमजोर प्रदर्शन करते नजर आए।

चुनाव परिणामों और बाजार की प्रतिक्रियाएं-

हरियाणा में भाजपा की जीत और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच, निवेशकों ने बाजार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना और निवेशक लाभ उठाने के लिए आगे आए। आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी दिनों में बाजार में यह स्थिरता बनी रह सकती है, बशर्ते अन्य वैश्विक और घरेलू कारक समर्थन करें।

 

अन्य ख़बरें