बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

अमेरिकियों को यूपी के उत्पाद पसंद हैं !

Blog Image

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये खबर पढ़कर आपको गर्व महसूस होगा क्योंकि जो हम बताने जा रहे हैं वो बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल उत्तर प्रदेश के उत्पाद अमेरिकी लोगों को खूब भाने लगे हैं यही कारण है कि यूपी से होने वाले निर्यात में सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका का ही है। यहां से 32815 करोड़ रुपए के उत्पाद वित्तीय वर्ष 2022-23 में अमेरिका भेजे गए । इन उत्पादों में सिले सिलाए वस्त्र, चर्म उत्पाद, कालीन, मीट, हस्तशिल्प उत्पाद प्रमुख हैं। दो साल पहले केवल 20 हजार करोड़ रुपये के उत्पाद अमेरिका भेजे गए थे। अगले 2 साल में निर्यात को बढ़ाकर 60 हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है।

कहां-कहां भेजे जा रहे हैं उत्पाद-

अमेरिका के बाद सर्वाधिक उत्पाद संयुक्त अरब अमीरात को भेजे जाते हैं। इसके बाद नेपाल, जर्मनी, यूके को सामान निर्यात होता है। यूपी से होने वाला निर्यात भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 2015-16 में यहां से 84 हजार करोड़ रुपये का सामान निर्यात होता था। अब यहां आंकड़ा बढ़कर 1,74,0 37.01 तक पहुंच गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले दो तिमाही में भी अभी तक 18437 करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात विभिन्न देशों में हो चुका है। 

देश के 10 शीर्ष निर्यातक शहर-

निर्यात के मामले में पूरे देश में यूपी का पांचवां स्थान है। विदेश व्यापार महानिदेशालय के मुताबिक देश के 10 शीर्ष निर्यातक शहरों में जामनगर नंबर वन पर है। इसकी कुल निर्यात में हिस्सेदारी 15% से अधिक है। जबकि यूपी के गौतमबुद्ध नगर की हिस्सेदारी 2.28% है। और यूपी के इस जिले का स्थान टॉप टेन सूची में सातवें नंबर पर है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें