बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज एशिया के सबसे शिक्षित गांव की क्या है खासियत?

Blog Image

हमारे समाज में शिक्षा का उतना ही महत्व है जितना जीवन जीने के लिए पानी का। जब बच्चे सुबह टाई-बूट पहनकर स्कूल के लिए निकलते हैं तो समाज में भविष्य की एक तस्वीर कायम हो जाती है। भारत में भी एक छोटा सा गांव है जहां छोटे-छोटे बच्चों के सपने आसमान छूते हैं और यहां के तमाम लोग कई बड़े पदों पर तैनात है। इस गांव को केवल भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे शिक्षित गांव कहा जाता है और-तो-और गांव के कई लोग एनआरआई भी हैं। जी हां, हम बात कर रहें हैं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित धोर्रा माफ़ी गांव की जो पढ़ाई-लिखाई के मामले में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है गांव का नाम

अलीगढ़ के जवां ब्लॉक में आने वाला धोर्रा माफ़ी गांव एक ग्राम पंचायत था लेकिन साल 2018 में नई व्यवस्था के तहत यह गांव नगर निगम के अधीन हो गया। धोर्रा माफ़ी गांव शहर की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बिलकुल सटा हुआ है। इस गांव का नाम साल 2002 में 75 फीसदी से ज्यादा की लिटरेसी रेट के लिए ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया था। वहीं इस गांव का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ के लिए होने वाले सर्वे के लिए भी चुना गया है। यहां 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति, कई इंग्लिश मीडियम स्कूल और कॉलेज भी हैं। गांव होने के बावजूद भी यहां के लोगों के लिए आमदनी का मुख्य स्त्रोत नौकरियां ही हैं। यहीं वजह है कि पिछले 5 सालों से यहां के लोग खेती छोड़ चुके हैं।

गांव के कई लोग करते हैं एएमयू में काम

इस गांव की आबादी करीब 10 से 11 हजार है। यहां 90 फीसदी से ज्यादा लोग साक्षर है। गांव के करीब 80 प्रतिशत लोग देशभर में कई बड़े पद जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, साइंटिस्ट प्रोफेसर और आईएएस अफसर हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बेहद करीब होने की वजह से एएमयू के कई डॉक्टर्स और प्रोफेसर ने यहां अपना घर भी बनवाया है। पहले इस गांव की हालत भी शायद औरों जैसी ही होगी लेकिन समय के साथ इस गांव का माहौल बदला और लोगों का रुझान पढ़ाई की ओर बढ़ता गया। इस गांव में कई सरकारी स्कूल के साथ इकरा पब्लिक स्कूल, मून लाइट स्कूल, एमयू कॉलेज जैसे कई प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र है। यहां कान्वेंट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है।

गांव की महिलाएं भी हैं शिक्षित

इस गांव में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी शिक्षित है। गांव की एक बड़ी खासियत यहां का भाईचारा भी है। वैसे तो यहां की एक बड़ी आबादी मुस्लिम है लेकिन गांव में कई हिंदू भी रहते हैं, जो बिना किसी भेदभाव के यहां कई सालों से रह रहें हैं।

अलीगढ़ में और क्या है ख़ास

अलीगढ़ को दोआब का क्षेत्र माना जाता है यानी यह शहर दो नदियों, गंगा और यमुना के बीच स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से यूपी का यह शहर कई मायने में खास है। यहां अलीगढ़ का किला, मुगल काल का जामा मस्जिद, और भगवान को समर्पित खेरेश्वर मंदिर काफी प्रसिद्ध है। अलीगढ़ की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी 4.75 एकड़ में फैली हुई है, जो एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें