बड़ी खबरें

PM मोदी रूस हुए रवाना, आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा 56 मिनट पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 56 मिनट पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 55 मिनट पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 55 मिनट पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 55 मिनट पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 54 मिनट पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 54 मिनट पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 54 मिनट पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 53 मिनट पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 53 मिनट पहले

यूपी में तैयार हुआ देश के जवानों का बूट, जाने क्या है इसकी खासियत

Blog Image

देश की सीमा पर तैनात जवानों (soldiers of the country) के लिए एंटी माइन इन्फेंट्री जूते को तैयार किया गया है। यह जूता खास प्रकार का है जो जवानों को माइंस से भी सुरक्षित रखेगा। जैसा कि आप जानते हैं बॉर्डर पर सेना के जवानों को हमेशा खतरा बना रहता है ऐसे में यह जूता काफी कारगर साबित होगा। इस जूते की खासियत है कि यह माइंस के प्रेशर का प्रभाव काफी कम कर देगा और पैर पर पड़ने के बावजूद विस्फोट अगर होता भी है तो उसका बहुत अधिक प्रभाव जवान को नहीं होगा।

3 किलो का है यह जूता

3 किलो का यह स्पेशल जूता डीएमएसआरडीई बनाया है। सेना को मजबूत और तकनीकी रूप से लैस बनाने के लिए रक्षा अनुसंधान परिषद लगातार काम करते रहता है। अब परिषद के वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर इस जूते का निर्माण किया है। सेना के जवानों के लिए माइंस हमेशा से घातक रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेना ने इन वैज्ञानिकों से मदद मांगी और लगभग दो सालों की मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें सफलता मिली है।

एंटी माइन बूट का कई बार हुआ टेस्ट

आपको बता दें कि इस बूट का कई बार टेस्ट किया गया। इसके टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि इसपे माइंस विस्फोट होने पर भी बहुत नुकसान नहीं है। इस एंटी माइंस बूट को सिरेमिक पोरस और ऐरामिड को मिलाकर बनाया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें