बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करेंगे भारतीय सांसद, अमेरिका, जाएंगे UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE 19 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर अब एमपी के डिप्टी-सीएम का विवादित बयान 17 घंटे पहले बडगाम में आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार, लश्कर से था संबंध 17 घंटे पहले 'भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से AWACS तबाह', पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल का कैमरे पर कबूलनामा 16 घंटे पहले '9-10 मई की रात स्वदेशी आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम ने बदले हालात', रक्षा मंत्रालय का बयान 16 घंटे पहले

यूपी में तैयार हुआ देश के जवानों का बूट, जाने क्या है इसकी खासियत

Blog Image

देश की सीमा पर तैनात जवानों (soldiers of the country) के लिए एंटी माइन इन्फेंट्री जूते को तैयार किया गया है। यह जूता खास प्रकार का है जो जवानों को माइंस से भी सुरक्षित रखेगा। जैसा कि आप जानते हैं बॉर्डर पर सेना के जवानों को हमेशा खतरा बना रहता है ऐसे में यह जूता काफी कारगर साबित होगा। इस जूते की खासियत है कि यह माइंस के प्रेशर का प्रभाव काफी कम कर देगा और पैर पर पड़ने के बावजूद विस्फोट अगर होता भी है तो उसका बहुत अधिक प्रभाव जवान को नहीं होगा।

3 किलो का है यह जूता

3 किलो का यह स्पेशल जूता डीएमएसआरडीई बनाया है। सेना को मजबूत और तकनीकी रूप से लैस बनाने के लिए रक्षा अनुसंधान परिषद लगातार काम करते रहता है। अब परिषद के वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर इस जूते का निर्माण किया है। सेना के जवानों के लिए माइंस हमेशा से घातक रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेना ने इन वैज्ञानिकों से मदद मांगी और लगभग दो सालों की मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें सफलता मिली है।

एंटी माइन बूट का कई बार हुआ टेस्ट

आपको बता दें कि इस बूट का कई बार टेस्ट किया गया। इसके टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि इसपे माइंस विस्फोट होने पर भी बहुत नुकसान नहीं है। इस एंटी माइंस बूट को सिरेमिक पोरस और ऐरामिड को मिलाकर बनाया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें