बड़ी खबरें

यूपी को मिलेंगी 15573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाएं, आगरा, मथुरा साहित कई जिलों को होगा लाभ 18 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश, डिंपल और शिवपाल समेत 40 नेता करेंगे प्रचार 18 घंटे पहले सीएम योगी से मिला इटली से आया प्रतिनिधिमंडल, सुनाई रामायण की 18 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के 36 हजार से ज्यादा राज्यकर्मियों ने अभी तक नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी 18 घंटे पहले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में समुद्र मंथन और कुंभ कलश की गाथा दिखाएंगे 2500 ड्रोन, 3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम 18 घंटे पहले बिहार पंचायती राज विभाग में 1583 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 40 साल है एज लिमिट, 29 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं अप्लाई 18 घंटे पहले पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर की निकली भर्ती, 21 जनवरी 2025 है लास्ट डेट, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई 18 घंटे पहले कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद:घटना के 164 दिन बाद सजा 14 घंटे पहले पहले ट्रंप, अब मेलानिया ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी, मिनटों में मार्केट वैल्यू हो गई 2 बिलियन डॉलर 9 घंटे पहले

यूपी में तैयार हुआ देश के जवानों का बूट, जाने क्या है इसकी खासियत

Blog Image

देश की सीमा पर तैनात जवानों (soldiers of the country) के लिए एंटी माइन इन्फेंट्री जूते को तैयार किया गया है। यह जूता खास प्रकार का है जो जवानों को माइंस से भी सुरक्षित रखेगा। जैसा कि आप जानते हैं बॉर्डर पर सेना के जवानों को हमेशा खतरा बना रहता है ऐसे में यह जूता काफी कारगर साबित होगा। इस जूते की खासियत है कि यह माइंस के प्रेशर का प्रभाव काफी कम कर देगा और पैर पर पड़ने के बावजूद विस्फोट अगर होता भी है तो उसका बहुत अधिक प्रभाव जवान को नहीं होगा।

3 किलो का है यह जूता

3 किलो का यह स्पेशल जूता डीएमएसआरडीई बनाया है। सेना को मजबूत और तकनीकी रूप से लैस बनाने के लिए रक्षा अनुसंधान परिषद लगातार काम करते रहता है। अब परिषद के वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर इस जूते का निर्माण किया है। सेना के जवानों के लिए माइंस हमेशा से घातक रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेना ने इन वैज्ञानिकों से मदद मांगी और लगभग दो सालों की मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें सफलता मिली है।

एंटी माइन बूट का कई बार हुआ टेस्ट

आपको बता दें कि इस बूट का कई बार टेस्ट किया गया। इसके टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि इसपे माइंस विस्फोट होने पर भी बहुत नुकसान नहीं है। इस एंटी माइंस बूट को सिरेमिक पोरस और ऐरामिड को मिलाकर बनाया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें