बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज करेंगे रामनगरी का दौरा, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो 8 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले की खरगे ने की निंदा, राहुल ने जताया शोक 8 घंटे पहले दिल्ली में छठे दिन सबसे ज्यादा 51 उम्मीदवारों के नामांकन, पर्चा भरने का कल अंतिम दिन 8 घंटे पहले देशभर में नीट ( NEET 2024) की परीक्षा आज, जम्मू-कश्मीर से 30 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल 6 घंटे पहले आईपीएल 2024 का 52वें रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की जीत, गुजरात को चार विकेट से हराया 6 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ंत आज, धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 6 घंटे पहले यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन को लोकायुक्त का नोटिस, मांगा पांच साल के आय का ब्यौरा 3 घंटे पहले प्रज्वल रेवन्ना पर कसा शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस एक घंटा पहले

उत्तर प्रदेश में नहरें भाग-2

उत्तर प्रदेश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों का विस्तृत जाल पाया जाता है। यह नदियाँ हिमालयी तथा मानसून जल प्राप्त करने के कारण सततवाहनी है। प्रदेश में इन नदियों पर नहरों का विकास कर सिंचाई की उचित व्यवस्था की गयी है। उ.प्र. में 75063 किमी. लंबी नहरों का विस्तार है। नहरों द्वारा सिंचित क्षेत्र में उ.प्र. का प्रथम स्थान है। आज हम उत्तर प्रदेश को सींचने वाली कुछ अन्य नहरों के बारे में चर्चा करेंगे।

आगरा नहर
इसमें पहला नाम आता है-आगरा नहर। आगरा नहर तंत्र का निर्माण 1878 में यमुना नदी पर दिल्ली के पास ओखला में किया गया है। इससे हरियाणा के फरीदाबाद और गुड़गांव जिले तथा उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा जिले तथा राजस्थान के भरतपुर जिले को लाभ मिलता है। यह नहर उत्तर प्रदेश की एक प्रमुख नहर है और इनकी कुल लंबाई 1600 किलोमीटर के आस पास है।

शारदा नहर
इसी कड़ी में अगला नाम आता है- शारदा नहर। यह नहर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर है और इसका निर्माण 1928 में किया गया था। यह नैनीताल के पास से शारदा नदी से निकलती है। इस नहर की कुल लंबाई 9961 किलोमीटर के आस पास है। पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ, गाजीपुर और प्रयागराज इस नहर से जल प्राप्त करते हैं। शारदा नहर से कई छोटी छोटी और भी नहर निकाली गई हैं। 

बेतवा नहर
इसी कड़ी में अगला नाम आता है- बेतवा नहर। बेतवा नहर से उत्तर प्रदेश के झांसी, हमीरपुर, जालौन जिलों व मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, दतिया, और ग्वालियर जिलों को लाभ मिलता है। बेतवा नहर में जल पहुंचाने के लिए धुलवा बांध माताटीला बांध और परीक्षा बांध निर्मित किए गए हैं। कुछ और नहर जैसे केन नहर और धसान नहर भी उत्तरप्रदेश के क्रमशः बांदा और हमीरपुर जिलों को जल प्रदान करती हैं ।

अन्य ख़बरें