बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 17

Blog Image

1.भारत कला भवन संग्रहालय के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. यह संग्रहालय वाराणसी में स्थित है।
2. वास्तुकला के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है।
3. इसकी स्थापना वर्ष 1920 में रायकृष्णदास द्वारा की गई थी।

असत्य कथन चुनें-
(a) 1 और 3
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 2

2. निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित नहीं होता है?
(a) हाथरस
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) अलीगढ़

3. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- 
अभिकथन (A): उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठारी प्रदेश क्षेत्र में वनस्पतियाँ एवं वृक्ष छोटे होते हैं। 
कारण (R): इस क्षेत्र में वर्षा बहुत कम होती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।

4. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से कम है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) राजस्थान

5. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार देश की कुल स्लम जनसंख्या में उत्तर प्रदेश की भागीदारी है-
(a) 9.5%
(b) 12%
(c) 8%
(d) 6%

1. Ans- (d)
भारत कला भवन संग्रहालय का चित्रकला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रश्नगत दिए गए अन्य दोनों कथन सत्य हैं। 
2.Ans-(c)
मध्य गंगा नहर का निर्माण बिजनौर जिले के समीप गंगा नदी पर बैराज का निर्माण करके किया है। इस परियोजना से गाजियाबाद, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एवं फिरोजाबाद जनपद लाभान्वित हुए हैं। 
3. Ans-(a)
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठारी प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 45200 वर्ग किमी है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड एवं बघेलखण्ड के भू-भाग सम्मिलित हैं। कम वर्षा होने के कारण इस पठारी क्षेत्र में वृक्ष एवं वनस्पतियाँ छोटी होती हैं। 
4. Ans- (c)
क्षेत्रफल की दृष्टि से उ. प्र. का भारत में चौथा स्थान है। यहाँ भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 7.33% पाया जाता है। उत्तर प्रदेश से अधिक क्षेत्रफल वाले राज्य हैं- राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र ।
5. Ans- (a)
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार देश की कुल स्लम जनसंख्या में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.5% है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र (18.1%), आन्ध्र प्रदेश (15.6% ) तथा प. बंगाल (9.8%) के बाद उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें