बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 17

Blog Image

1.भारत कला भवन संग्रहालय के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. यह संग्रहालय वाराणसी में स्थित है।
2. वास्तुकला के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है।
3. इसकी स्थापना वर्ष 1920 में रायकृष्णदास द्वारा की गई थी।

असत्य कथन चुनें-
(a) 1 और 3
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 2

2. निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित नहीं होता है?
(a) हाथरस
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) अलीगढ़

3. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- 
अभिकथन (A): उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठारी प्रदेश क्षेत्र में वनस्पतियाँ एवं वृक्ष छोटे होते हैं। 
कारण (R): इस क्षेत्र में वर्षा बहुत कम होती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।

4. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से कम है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) राजस्थान

5. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार देश की कुल स्लम जनसंख्या में उत्तर प्रदेश की भागीदारी है-
(a) 9.5%
(b) 12%
(c) 8%
(d) 6%

1. Ans- (d)
भारत कला भवन संग्रहालय का चित्रकला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रश्नगत दिए गए अन्य दोनों कथन सत्य हैं। 
2.Ans-(c)
मध्य गंगा नहर का निर्माण बिजनौर जिले के समीप गंगा नदी पर बैराज का निर्माण करके किया है। इस परियोजना से गाजियाबाद, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एवं फिरोजाबाद जनपद लाभान्वित हुए हैं। 
3. Ans-(a)
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठारी प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 45200 वर्ग किमी है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड एवं बघेलखण्ड के भू-भाग सम्मिलित हैं। कम वर्षा होने के कारण इस पठारी क्षेत्र में वृक्ष एवं वनस्पतियाँ छोटी होती हैं। 
4. Ans- (c)
क्षेत्रफल की दृष्टि से उ. प्र. का भारत में चौथा स्थान है। यहाँ भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 7.33% पाया जाता है। उत्तर प्रदेश से अधिक क्षेत्रफल वाले राज्य हैं- राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र ।
5. Ans- (a)
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार देश की कुल स्लम जनसंख्या में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.5% है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र (18.1%), आन्ध्र प्रदेश (15.6% ) तथा प. बंगाल (9.8%) के बाद उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान है। 

 

अन्य ख़बरें