बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, 9 करोड़ वोटर चुनेंगे 49 सांसद 46 मिनट पहले PM मोदी ने वोटरों से की रिकॉर्ड मतदान की अपील, पांचवें चरण में 49 सीटों पर डाले जा रहे वोट 45 मिनट पहले यूपी में पांचवे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और राहुल गाँधी के भाग्य का होगा फैसला 45 मिनट पहले लखनऊ में मायावती ने डाला वोट, अक्षय, जाह्नवी और फरहान अख्तर भी पहुंचे पोलिंग बूथ, मुंबई में अनिल अंबानी ने किया मतदान 44 मिनट पहले यूपी में 11 बजे तक 27.76% मतदान, बाराबंकी में सबसे अधिक, लखनऊ में सबसे कम 44 मिनट पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की दलीलों के बाद हिंदू पक्ष की ओर से सिविल वाद को किया जा रहा है एक्सप्लेन 43 मिनट पहले उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर निकाली भर्ती, 7 जून तक कर सकतें हैं आवेदन 43 मिनट पहले 10वीं कक्षा के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं आवेदन 42 मिनट पहले

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: भाग 16

Blog Image

1. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना 'बाणसागर परियोजना' स्थित है-
(a) मिर्जापुर में
(b) प्रयागराज में
(c) सोनभद्र में
(d) ललितपुर में

2. आलमगीरपुर जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में स्थित है, किस संस्कृति की उत्तरकालीन अवस्था का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) हड़प्पा संस्कृति का
(b) वैदिक संस्कृति का
(c) गुप्तकालीन संस्कृति का
(d) मौर्य संस्कृति की

3. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, उत्तर प्रदेश के न्यूनतम जनसंख्या वाले जिलों (न्यूनतम से अधिकतम) का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन सा एक है ?
(a) श्रावस्ती, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा 
(b) महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, श्रावस्ती
(c) महोबा, श्रावस्ती, चित्रकूट, हमीरपुर
(d) चित्रकूट, महोबा, श्रावस्ती, हमीरपुर

4. उ.प्र. के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
1. उ.प्र. को 9 कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है। 
2. जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल कार्यशील जनसंख्या का 65% लोग कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में नियोजित हैं।
कूट- 
(a) केवल 1 
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों 
(d) न तो 1 न ही 2

5. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) उ.प्र. में कुल साक्षरता दर- 67.7%
(b) उ.प्र. में पुरुष साक्षरता दर 77.3%
(c) उ.प्र. में महिला साक्षरता दर - 57.2%
(d) उ.प्र. में ग्रामीण साक्षरता दर - 50.8%

1.Ans- (a)
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना 'बाणसागर परियोजना' मिर्जापुर में स्थित है। इस परियोजना द्वारा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर एवं प्रयागराज क्षेत्रों में 150132 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है।

2. Ans- (a)
आलमगीरपुर जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में स्थित है, हड़प्पा संस्कृति की उत्तरकालीन अवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। हिंडन नदी के तट पर स्थित यह हड़प्पा सभ्यता का पुरास्थल है। इसकी खुदाई वर्ष 1958 में यज्ञदत्त शर्मा द्वारा करवाई गई थी।

3. Ans- (b)
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, उत्तर प्रदेश के न्यूनतम जनसंख्या वाले जिलों (न्यूनतम से अधिकतम) का सही क्रम महोबा ( 875958), चित्रकूट ( 991730) हमीरपुर ( 1104285) श्रावस्ती ( 1117361) है।

4. Ans- (a)
मृदा प्रकार, वर्षा, तापमान, जल एवं मानव संसाधन आदि कारकों के आधार पर उत्तर प्रदेश को 9 कृषि जलवायु प्रदेशों में बाँटा गया है। जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल कार्यशील जनसंख्या का 59.3% लोग कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में नियोजित हैं।

5. Ans- (d) 
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार उत्तर प्रदेश में ग्रामीण साक्षरता दर 65.5% है। अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।

 

अन्य ख़बरें