बड़ी खबरें
1. उत्तर प्रदेश में स्थित शहर तथा उनके उपनाम के युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(शहर) (उपनाम)
(a) शाहजहाँपुर - शहीदों की नगरी
(b) कानपुर - राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा
(c) गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश का द्वार
(d) वाराणसी - तीर्थराज
2. वर्ष 1918 में उत्तर प्रदेश किसान सभा गठित की गई थी। निम्नलिखित में से कौन एक इसके गठन के प्रयासों में शामिल नहीं था ?
(a) मदनमोहन मालवीय
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) गौरीशंकर मिश्र
(d) इन्द्रनारायण
3. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें-
(मंदिर) ( जिला )
1.देवकली मंदिर - औरैया
2.रेणुकेश्वर महादेव मंदिर - सोनभद्र
3.मकरबई मन्दिर - झाँसी
उपरोक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही सुमेलित है/हैं?
(a) 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त सभी
4. इस्लाम धर्म को मानने वाली 'माहीगीर जनजाति' का निवास स्थान उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला है?
(a) बिजनौर
(b) सोनभद्र
(c) देवरिया
(d) मिर्जापुर
5. प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण तथा मानक के अनुसार अध्यापक छात्र अनुपात बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से किस एक वर्ष 'शिक्षा मित्र योजना' का प्रारम्भ उ.प्र. में किया गया?
(a) वर्ष 2000-01 में
(b) वर्ष 2002-03 में
(c) वर्ष 2003-04 में
(d) वर्ष 2004-05 में
1.Ans- (d)
तीर्थराज की संज्ञा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर को दी जाती है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
2. Ans- (b)
फरवरी 1918 में गौरीशंकर मिश्र, इन्द्रनारायण द्विवेदी व मदनमोहन मालवीय के सम्मिलित प्रयासों से उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन किया गया था।
3. Ans- (c)
मकरबई मन्दिर महोबा में स्थित है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
4. Ans- (a)
इस्लाम धर्म को मानने वाली 'माहीगीर जनजाति' का निवास स्थान उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला है। यह मछुआरा जनजाति है। इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार मछली पकड़ना है।
5. Ans- (a)
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण तथा मानक के अनुसार अध्यापक छात्र अनुपात बनाए रखने के लिए वर्ष 2000-01 में 'शिक्षा मित्र योजना' का प्रारम्भ उ.प्र. में किया गया। इस योजना में शिक्षा मित्रों का चयन ग्राम शिक्षा समिति द्वारा किया जाता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 July, 2023, 6:39 pm
Author Info : Baten UP Ki