बड़ी खबरें
1. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला सर्वाधिक शहरी आबादी वाला जिला है?
(a) गौतम बुद्ध नगर
(b) गाजियाबाद
(c) आगरा
(d) लखनऊ
2. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद सर्वाधिक दशकीय वृद्धि एवं न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला है?
(a) बहराइच
(b) जौनपुर
(c) कानपुर नगर
(d) गौतम बुद्ध नगर
3. सूची-I को सूची-II से करें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A) हरिप्रसाद चौरसिया 1. शहनाई
B) बिस्मिल्लाह खाँ 2. बाँसुरी
C) गिरिजा देवी 3. ठुमरी
D) पं. रविशंकर 4. सितार
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1
4. निम्नलिखित में से किस एक ने लखनऊ में चित्रकला की 'वॉश' तथा 'टेम्पा' नामक दो शैलियाँ शुरू की थीं?
(a) अमृता शेरगिल
(b) चमन सिंह
(c) असित कुमार हल्दार
(d) शिवनन्दन नौटियाल
5. डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ अवस्थित है?
(a) मेरठ
(c) मथुरा
(b) लखनऊ
(d) रामपुर
1. Ans : (b)
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला सर्वाधिक शहरी आबादी वाला जिला है जबकि सबसे कम शहरी आबादी वाला जिला श्रावस्ती हैं।
2. Ans- (d)
जगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक दशकीय वृद्धि ( 49.1% ) एवं न्यूनतम लिंगानुपात (851) वाला जिला गौतम बुद्ध नगर है।
3. Ans- (a)
सही सुमेल हैं-
बिस्मिल्लाह खाँ - शहनाई
हरिप्रसाद चौरसिया - बाँसुरी
गिरिजा देवी - ठुमरी
पं. रविशंकर- सितार
4. Ans- (c)
सन् 1925 में बंगाल के असित कुमार हल्दार लखनऊ आये और कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रथम भारतीय प्राचार्य बने। उन्होंने लखनऊ में चित्रकला की 'वाश' एवं 'टेम्पा' नामक दो शैलियाँ शुरू कीं जो बाद में लखनऊ शैली के रूप में विकसित हुई ।
5. Ans- (d)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय रामपुर में अवस्थित है।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 July, 2023, 5:09 pm
Author Info : Baten UP Ki